उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का हुआ निधन – zakir husain died on 15 december 2024

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का हुआ निधन - zakir husain died on 15 december 2024

ज़ाकिर हुसैन जो भारत के सबसे प्रसिद्ध तबला वादक के रूप में जाने जाते थे,उनका 15 दिसंबर 2024 को निधन हो गया है। ज़ाकिर हुसैन को दिल की समस्या थी, उनका इलाज अमेरिका के सैन फ्रांसिको के एक अस्पताल में चल रहा था। उनके निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लेहेर है। 

जीवन : 

Z8 उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का हुआ निधन - zakir husain died on 15 december 2024

ज़ाकिर हुसैन बचपन से ही मुंबई के रहने वाले है। उनका पूरा बचपन मुंबई में ही बीता। बचपन से ही ज़ाकिर को तबला बजाने का शौक था तथा 12 साल की उम्र से ज़ाकिर ने अपने तबले की आवाज़ को संगीत की दुनिया में बिखेरना शुरू कर दिया था। ज़ाकिर ने प्रारंभिक शिक्षा और अपने कॉलेज के बाद से ही कला के क्षेत्र में खुद को स्थापित करना आरम्भ कर दिया था।

ज़ाकिर हुसैन बायोग्राफी – Zakir Hussain Biography in Hindi 

जन्म 9 मार्च 1951 
स्थान मुंबई, भारत 
निधन 15 दिसंबर 2024 
पेशा तबला वादन 
वाद्ययंत्रतबला 
सक्रियता वर्ष1963 
विधायेंशास्त्रीय संगीत, ज्याज फ्यूजन, विश्व संगीत 

1973 में आया पहला एल्बम :

z1 1 उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का हुआ निधन - zakir husain died on 15 december 2024

ज़ाकिर हुसैन की पहली एलबम 1973 में आयी। उनकी पहली एल्बम का नाम लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड था। इस एल्बम के बाद ज़ाकिर ने ठान लिया था कि अपना यह टैलेंट वो पूरी दुनिया में भर देंगे। 1979 से 2007 तक ज़ाकिर हुसैन ने अपने तबले का टैलेंट काफी अंतर्राष्ट्रीय समारोह में दिखाया। ज़ाकिर हुसैन भारत में तो प्रिसिद्ध हुए ही साथ ही वह दुनिया की विभिन्न जगहों में भी प्रसिद्ध रहे। हर जगह उन्हें उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के नाम से जाना गया। 

परिवार में कितने सदस्य थे :

z4 उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का हुआ निधन - zakir husain died on 15 december 2024

ज़ाकिर के परिवार में उनकी पत्नी, जिनका नाम एंटोनिया मीनेकोला, उनकी बेटियां अनीसा कुरैशी (उनके पति टेलर फिलिप्स और उनकी बेटी जारा) और इसाबेला कुरैशी, उनके भाई तौक कुरैशी और फजल कुरैशी व उनकी बहन खुर्शीद औलिया हैं। 

मौत की वजह :

zh2 उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का हुआ निधन - zakir husain died on 15 december 2024

ज़ाकिर हुसैन को दिल की समस्या होने के कारण वह अमेरिका के सैन फ्रांसिको अस्पताल में एडमिट थे। वह अस्पताल में पिछले 2 हफ्तों से एडमिट थे। तबियत ज़्यादा ख़राब होने की वजह से उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था।73 वर्ष के ज़ाकिर ने वहां अपना दम तोड़ दिया और दुनिया को अलविदा कहा। 

इंडस्ट्री में शोक की लहर :

zhh 1 उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का हुआ निधन - zakir husain died on 15 december 2024


उस्ताद ज़ाकिर हुसैन कि मौत की खबर ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया तो, वहीं इंडस्ट्री के लोगो में भी शोक की लहर बानी हुई है। सभी सेलिब्रिटीज पोस्ट कर के अपना दुःख व्यर्थ कर रहे है। दिया मिर्ज़ा ने ज़ाकिर को याद करते हुए कहा कि, वो एक म्यूसिकल जीनियस नहीं थे बल्कि, सबसे विनम्र, सबसे ज़्यादा प्यार करने वाले दयालु व्यक्ति थे। उन्होंने कहा ज़ाकिर की मुस्कराहट की छाप उनके दिल में हमेशा रहेगी। इसी तरह बाकि सेलेब्रिटीज़ ने भी शोक व्यक्त किया।

करीना कपूर ने स्टोरी में कहा :

kareena zakir 1 उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का हुआ निधन - zakir husain died on 15 december 2024



करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमे उस्ताद ज़ाकिर खाना करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर से हाथ मिला रहे है और काफी खुश नज़र आ रहे है। करीना ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा ‘MAESTRO FOREVER’

अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने जताया दुःख :

akshay zakir उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का हुआ निधन - zakir husain died on 15 december 2024

अक्षय ने ज़ाकिर के निधन पर श्रदांजलि दी और कहा कि उस्ताद साब की खबर सुन के दुःख हुआ।  वो देश की संगीत की विरासत के लिए सुच में एक खज़ाना थे। अक्षय ने लिखा ‘om shanti ‘
इसी के साथ रणवीर सिंह ने ज़ाकिर हुसैन की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की, जिसमे ज़ाकिर तबला बजाते हुए नज़र आ रहे है। साथ ही रणवीर ने हाथ जोड़ने का इमोजी लगाया। ऐसे ही काफी सरे सेलिब्रिटीज ने अपना दुःख व्यक्त किया। 

सम्मान और पुरस्कार : 

zhhhh उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का हुआ निधन - zakir husain died on 15 december 2024


1988 – ज़ाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री का पुरस्कार मिला था। तब वह सिर्फ 37 वर्ष के थे। वह इस उम्र में पद्म श्री लेने वाले सबसे काम उम्र के व्यक्ति थे। 

2002 – ज़ाकिर हुसैन को 2002 में संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण का अवार्ड दिया गया था।

1992 – 2009 : संगीत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ज़ाकिर हुसैन को ग्रैमी अवार्ड भी मिला। 


2023 : ज़ाकिर हुसैन को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।  यह अवार्ड उन्हें राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू द्वारा दिया गया था। 

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
शकीला बानो भोपाली - Shakeela Bano Bhopali : एक ऐसी आवाज़ जो दिलों को छू गई

शकीला बानो भोपाली – Shakeela Bano Bhopali : एक ऐसी आवाज़ जो दिलों को छू गई

Next Post
VR/AR टेक्नोलॉजी का प्रभाव और भूमिका - Impact and role of VR/AR technology

VR/AR टेक्नोलॉजी का प्रभाव और भूमिका – Impact and role of VR/AR technology

Related Posts
Total
0
Share