Model Code Of Conduct: आदर्श आचार संहिता क्या है?, क्या-क्या पाबंदियाँ?, क्यों लगाई जाती हैं बंदिशे?

चुनाव की तारीखें आते ही चारों ओर एक शब्द सबसे घूमता है आचार संहिता। ये ही नहीं, नेताओं के मन में भी सबसे ज्यादा डर इसी आचार संहिता का होता है। ऐसे क्या रूल हैं आचार संहिता के जिसके कारण नेता भी खौफ खाते हैं। इन सभी के बीच राहत की बात ये है कि आचार संहिता के रूल्स जनसाधारण को फॉलो नहीं करने पड़ते।

आइये जानें आखिर आचार संहिता क्यों लगाई जाती है। और इसे चुनाव से पहिले लगाना क्यों जरूरी है।

आदर्श संहिता कोई सांविधिक दस्तावेज नहीं है। इसके कई प्रावधान ऐसे है जिसका उल्लंघन करने पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकती। इसी कारण से पहले निर्वाचन आयोग का यह मत था कि आदर्श संहिता के प्रावधानों, विशेष रूप से सत्तारूढ़ दलों से संबंधित प्रावधानों को विधि का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।

LIVE: Lok Sabha election 2024 | Election Commission of India Announces Polling Dates

https://www.youtube.com/watch?v=ODw6RxExB-U

लोकसभा इलेक्शन 2024

Lok Sabh Election 2024 - लोकसभा इलेक्शन 2024 की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है, अधिसूचना जारी होते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाती है। जिसका विधिवत लेखा-जोखा (Document) चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।

प्रत्येक साधारण निर्वाचन के दौरान निर्वाचन आयोग केंद्र सरकार और संबंधित राज्य सरकारों को 'निदेश' जारी करता है, कि वे ऐसी किसी भी बड़ी वित्तीय पहल की घोषणा करने या कोई नई विकास योजना/परियोजना शुरू करने से बचे जिसे सभी राजनीतिक दलों के लिए निर्वाचन के समान अवसर प्रदान करने के विरूद्ध माना जा सके।

आदर्श आचार संहिता लागू होने की अवधि

लोक सभा साधारण निर्वाचन अथवा राज्य विधान सभा निर्वाचन के मामले में, निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार, आदर्श संहिता, निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहती है। उप निर्वाचन के मामले में, रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उप निर्वाचन का परिणाम घोषित किए जाने के बाद तुरन्त ही आदर्श संहिता हट जाएगी।

आदर्श आचार संहिता लागू होने की सीमा

आदर्श संहिता, लोक सभा और राज्य विधानसभा के सभी निर्वाचनों में लागू होती है। यह स्थानीय निकाय, स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से विधान परिषदों के निर्वाचन के मामले में भी लागू होती है।

आचार संहिता लागू होने पर क्या करें?

आचार संहिता लागू होने पर क्‍या न करें?

निर्वाचन आयोग के दायित्व

➤ Lok Sabha Election 2024 Dates

चरणतारीखसीटेंनतीजे
पहला19 अप्रैल1024 जून
दूसरा26 अप्रैल894 जून
तीसरा7 मई944 जून
चौथा13 मई964 जून
पांचवां20 मई494 जून
छठा25 मई574 जून
सातवां1 जून574 जून

आदर्श आचार संहिता पर मैनुअल 2019 - Download Model Code Of Conduct 2019