Chunaavi Nare in Hindi : चुनाव में चुनावी नारों की भूमिका क्यों है खास?

चुनाव का तालुक केवल राजनीतिक दलों और नेताओं तक ही सीमित नहीं होता बल्कि देश का प्रत्येक नागरिक प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से देश की राजनीति से जुड़ा होता है। राजनीतिक दल के नेता जो भी फैसला लेते हैं उसका उस व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। यह फैसला उसके रहन – सहन, स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर को प्रभावित करता है। इसलिए चुनाव में मतदान के अधिकार का प्रयोग कर अपने और समाज के लिए एक उचित नेता का चयन करना बेहद जरूरी है ताकि आपके विकास के साथ ही देश का भी विकास हो सके।

चुनावी नारों का महत्व

चुनावी दौर में चुनावी नारों की गूंज अलग ही सुनाई देती है। इनके बिना चुनाव ज़रा फीके से लगते हैं। मंच पर नेताओं के भाषण के साथ ही चुनावी नारे जनता को राजनीतिक दलों की ओर आकर्षित करने का काम करते हैं क्योंकि इनका प्रभाव आम जनता के दिलों दिमाग पर होता है। राजनीतिक दलों ने अपनी सियासी नैया को पार लगाने के लिए समय – समय पर नए नारों को गड़ा है। कभी – कभी दशकों पुराने नारे भी सियासी दलों के खूब काम आते हैं। आप इन नारों में पार्टी के गुणगान के साथ धार्मिक रंग की झलक भी पा सकते हैं। पोस्टरों पर भी आप सुनहरी स्याही से लिखे इन नारों को पढ़ सकते हैं। अक्सर यह देखना काफी मज़ेदार होगा कि इन सियासी दलों को चुनावी नारों का कितना फायदा होता है।

चुनाव पर नारे (Election Slogan in Hindi)

विकास के भविष्य पर दाव ना लगाये,
सही उम्मीदवार को हमेशा चुनाव जिताये।

Election Slogan in Hindi

अब तो जनता के साथ इन्साफ होना चाहिए,
नेताओं की काली कमाई का हिसाब होना चाहिए।

Election Slogan in Hindi

Election Campaign Slogan Examples

आपकी सोच आपका विश्वास,
तय करेगा क्षेत्र का विकास।

Election Campaign Slogan Examples

जिसने विकास को रोका,
नहीं मिलेगा उसको मौका।

Election Campaign Slogan Examples

Best Election Campaign Slogan

चुनाव का रूख बदलना होगा,
युवा को नींद से जगना होगा।

Best Election Campaign Slogan

जुमले और वादों की जंग है,
देखिये जनता किसके संग है।

Best Election Campaign Slogan