हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 – Haryana Assembly Elections 2024 

हरियाणा की राजनीति में जारी है उलटफेर, कांग्रेस ने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को बनाया है  प्रत्याशी। अभी हाल ही में पेरिस ओलंपिक में ओवर वेट होने की वजह से डिसक्वालिफाई हुईं विनेश ने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत कांग्रेस के जरिये विधानसभा पहुँचने के लक्ष्य के साथ की है। 

महिला कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले चुकी हैं और पार्टी की तरफ से उन्हें जिम्मेदारी भी दे दी गई है। विनेश के साथ ही बजरंग पुनिया ने भी कई दिनों से चली आ रही चर्चा को विराम देते हुए हरियाणा के चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस मौके पर व‍िनेश ने कांग्रेस में शाम‍िल होने की वजह बताई। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने और अन्य महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आवाज उठाई, तो दुर्भाग्य की बात रही कि बीजेपी ने हमारा साथ देना जरूरी नहीं समझा। इस मुश्किल वक्त में किसी ने हमारा साथ दिया, तो वो कांग्रेस ही थी, इसलिए हमने कांग्रेस में शाम‍िल होने का फैसला किया।   

कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जींद की जुलाना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में प्रत्याशी बनाया है। जुलाना विनेश फोगाट का ससुराल भी है। उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि विनेश का कांग्रेस में शामिल होना हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए कितना  फायदेमंद होगा?

रेलवे से दिया दोनों ने इस्तीफा - Both resigned from Railways 

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के दो पहलवानों विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को अपने पाले में कर लिया है। इससे पहले विनेश और बजरंग ने अपनी रेलवे की नौकरी से तत्काल इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद रेलवे ने इस मामले में विनेश को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। हालांकि, अब रेलवे ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को बड़ी राहत दे दी है और दोनों का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है। 

क्या थी समस्या? - What was the problem? 

दरअसल, चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, जब तक विनेश फोगाट का इस्तीफा रेलवे मंजूर नहीं कर लेता और उन्हें एनओसी नहीं दे देता है, तब तक वो चुनाव नहीं लड़ सकती हैं। उत्तर रेलवे का कहना है कि कारण बताओ नोटिस सेवा नियमावली का हिस्सा है, क्योंकि रेलवे के रिकॉर्ड में वो अभी भी सरकारी कर्मचारी हैं। हालांकि, अब बजरंग और विनेश का इस्तीफा स्वीकार हो गया है।

बीजेपी ने भी पेश की अपनी दावेदारी - BJP also presented its claim 

भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने दूसरी लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में दो मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम भी देखने को मिले हैं। आइए जानते हैं कि किस नेता को कहां से टिकट मिला है। 

विनेश फोगाट के खिलाफ किस नेता को मिला टिकट - Which leader got the ticket against Vinesh Phogat 

आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। भाजपा ने दूसरी लिस्ट में इस सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भाजपा ने विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है।

कब है हरियाणा में चुनाव? - When are elections in Haryana?

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। पहले वोटिंग की तारीख 1 अक्टूबर और रिजल्ट की तारीख 5 अक्तूबर थी। हालांकि, बीजेपी और इनेलो ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की मांगों पर विचार करते हुए वोटिंग की तारीख बदल दी है।