बिहार की नई सरकार का महागठबंधन जो कई दिनों से चर्चाओं से घिरा हुआ है, इसी बीच एक नई खबर
सामने आई है कि 16 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
कैबिनेट मंत्रियों का ऐलान कर सकते हैं. दरअसल नीतीश कुमार यादव के बीच बंद कमरे में कैबिनेट
विस्तार को लेकर काफी अहम चर्चाएं हो चुकी हैं.
कुछ दिन पहले बिहार के मंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अपने सहयोगी दलों
के बड़े के साथ मुलाकात की और कैबिनेट विस्तार के ऊपर भी चर्चा हुई. दिल्ली से लौटते वक्त मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार से मनाते हुए सभी बातों पर सहमति जताई. बताया जा रहा है कि नीतीश से मुलाकात के
दौरान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से भी मिले. जानकारी के मुताबिक जल्द ही बिहार के कैबिनेट मंत्रियों
का ऐलान किया जा सकता है. फिलहाल अभी तक बिहार की नई महागठबंधन सरकार में नीतीश कुमार
ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली.
दिल्ली से लौटते वक्त उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की जिसमें बताया कि मंत्रिमंडल का गठन जल्द ही
आप सभी के सामने आ जाएगा, तब तक थोड़ा सब्र का भी मजा लीजिए. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि
दूसरे दलों के नेताओं के साथ सहमति हो चुकी है. लेकिन जब बात रोजगार की आई तो उन्होंने केंद्र
सरकार के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि मैंने तो 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन जिन्होंने
100 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था क्या वह रोजगारी देंगे