राहुल गाँधी को मिलेगा ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ ओमन चांडी फाउंडेशन ने की घोषणा - Rahul Gandhi will receive 'Oommen Chandy Public Sevak Award', Oommen Chandy Foundation announced.
पार्टी के दिग्गज नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी की याद में स्थापित ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुना गया है। ‘ओमन चांडी फाउंडेशन’ ने प्रथम ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ की घोषणा की। यह घोषणा उनकी पहली पुण्यतिथि के तीन दिन बाद रविवार को की गयी।
ओमन चांडी पुरस्कार के विजेता को एक लाख रुपये की धनराशि और प्रसिद्ध कलाकार एवं फिल्म निर्माता नेमम पुष्पराज द्वारा बनाई गई प्रतिमा दी जाएगी। एक बयान में कहा गया कि राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता हैं, जिन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान निकाला। बयान में बताया गया कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ जूरी ने पुरस्कार विजेता का चयन किया।
बताया जा रहा है कि राहुल गाँधी को यह पुरस्कार, भारत जोड़ो यात्रा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से लोगो की समस्या सुनकर उनका समाधान निकालने के लिए दिया गया। गौरतलब है की यह भारत जोड़ो यात्रा सितंबर 2022 से शुरू होकर जनवरी 2023 तक तथा भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी 2024 को मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च 2024 को मुंबई में खत्म हुई।
ओमान चांडी 2004-2006 और 2011-2016 के बीच केरल के मुख्यमंत्री रहे। इसके साथ ही साल 2006-2011 के बीच वह केरल में विपक्ष के नेता भी रहे। वह केरल विधानसभा में सबसे लंबे समय तक रहने वाले विधायक भी थे। इसके अलावा ओमान चांडी एकमात्र भारतीय मुख्यमंत्री हैं जिन्हें युनाइटेड नेशन ने पब्लिक सर्विस के लिए सम्मानित किया गया था। पिछले साल (18 जुलाई 2023) को केरल के 10वें मुख्यमंत्री ओमान चांडी का बेंगलुरू के चिन्मय मिशन अस्पताल में निधन हो गया था।