85 दिन बाद खुला खाटू श्याम मंदिर, जाने दर्शन की व्यवस्था – Khatu Shyam Mandir

भक्तों का इंतज़ार खत्म होने जा रहा है। आज से दुनियाभर में विख्यात खाटू श्याम मंदिर के कपाट खुल गए हैं। लम्बे अरसे के बाद आज कपाट दोपहर को 4 बजकर 15 मिनट पर खोल दिए गए। बेसब्री से इंतज़ार कर रहे भक्त आज शीश के दानी का दर्शन कर पाएंगे। खाटू श्याम मंदिर की व्यवस्थाओं में बदलाव करने के चलते मंदिर को 13 नवम्बर 2022 को बंद कर दिया गया था। बीतें तीन महीनों में यहाँ की व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं। आज मंदिर खुलने का ऐलान होते ही श्रद्धालुओं ने यहाँ पहुंचना शुरू कर दिया है।

14 कतारों में कर सकेंगे दर्शन
खाटू श्याम मंदिर में भक्तों की लगातार बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने भक्तों की दर्शन सम्बंधित सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर और बाहरी क्षेत्र में रास्तों का विस्तार किया है। मंदिर के अंदर सभा मंडलों को हटाकर कतारों की संख्या बढ़ाई गई है। अब भक्त बिना किसी रुकावट के आसानी से दर्शन कर पाएंगे। हर भक्त को दर्शन के लिए 4 मिनट का समय मिलेगा।

22 फरवरी से आयोजित होगा लक्खी मेला
यहाँ होली से पहले हर साल फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से द्वादशी तक वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन होता है। इस मेले में 20 से 25 लाख भक्त देश विदेश से बाबा का दर्शन करने के लिए आते हैं। इसके अलावा हर महीने शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी तिथि को इस मेले का आयोजन किया जाता है। इस साल यह मेला 22 फरवरी से शुरू होगा।

सीकर एसपी द्वारा लिया गया मंदिर का जायज़ा
पिछले साल हुए हादसे से सबक लेकर इस बार सीकर जिला प्रशासन काफी सावधान है। 85 दिन बाद मंदिर खुलने से पहले रविवार रात सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप (IPS Kunwar Rashtradeep) ने प्रशाशनिक अधिकारियों और मंदिर समिति सदस्यों के साथ मंदिर का जायज़ा लिया। सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए 1100 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। मेले में भीड़ बढ़ने पर 4000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।