यहाँ है दुनिया की सबसे ऊँची कृष्ण मूर्ति

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= यहाँ है दुनिया की सबसे ऊँची कृष्ण मूर्ति

यमुना एक्स्प्रेस-वे से सफर करने वाले यात्रियों को देखने मिलेगी यह भव्य मूर्ति, मथुरा आगरा सफर करने वाले लोगों को देखेगी श्री कृष्ण की यह मूर्ति।

श्रीकृष्ण की 108 फुट ऊंची मूर्ति का निर्माण यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में गौड़ यमुना सिटी में किया जा रहा है। बताया जा रहा है की यह कृष्ण मूर्ति ना की एशिया बल्कि दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है। इस मूर्ति के तल पर एक मंदिर निर्माण कार्य भी जारी है इस मूर्ति की तल से ऊंचाई 135 फुट बताया जा रहा है।

श्री कृष्ण

 करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से इस मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है। सुनहरे रंग का मुकुट लगाए श्रीकृष्ण बंसी बजाने की मुद्रा में खड़े दिखाई देंगे। मूर्ति का अनावरण और मंदिर का उद्घाटन जन्माष्टमी पर किए जाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि यूपी के अयोध्‍या में ही भव्‍य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। भगवान राम की यह प्रतिमा दुनिया में सबसे ऊंची होगी।

 निर्माण कार्य

इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मूर्ति का निर्माण राजस्थान के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। मूर्ति बनाने में कंक्रीट और प्लास्टर का उपयोग किया जा रहा है, जो इसकी मजबूती को बढ़ाने का कार्य करेगी।

3 1 यहाँ है दुनिया की सबसे ऊँची कृष्ण मूर्ति

मूर्ति पर वेदर प्रूफ पेंट का प्रयोग कर इसमें रंग भरे जाएंगे, जिससे धूप, बरसात और मौसम के बदलने का कम-से-कम असर होगा, साथ ही समय-समय पर इसके रखरखाव का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। गौड़ ग्रुप की तरफ़ से दावा किया जा रहा है यह विश्व में भगवान श्रीकृष्ण की सबसे ऊंची मूर्ति होगी।

जयपुर के मूर्तिकार विष्णु शर्मा की देख-रेख में हो रहा है निर्माण कार्य

जयपुर के यह मूर्तिकार देवी-देवताओं की मूर्तियाँ और महापुरुषों की प्रतिमाएं बनाते रहे हैं। शिल्पकार फणि भूषण विश्वास की परिकल्पना को मूर्त रूप देने में भी विष्णु प्रकाश शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर लगाई गई माँ जानकी उद्भव झाँकी की मूर्ति भी विष्णु प्रकाश शर्मा द्वारा ही तैयार की गई थी। विष्णु प्रकाश बताते हैं कि उन्हें किसी की कल्पना की मूर्ति बनाने का अनुभव नहीं था। ऐसे में फणि भूषण विश्वास ने जयपुर में अपनी मौजूदगी में मूर्ति का पहले मॉडल तैयार कराया और फिर छह माह में मूर्ति तैयार हुई थी। चार सितंबर 2013 को रेलवे स्टेशन पर फणि दा की कृति जानकी उद्भव स्थली का सीएम नीतीश कुमार ने अनावरण किया था।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
PM Modi Visit France: आज से शुरू होगी पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा

PM Modi Visit France: आज से शुरू होगी पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा

Next Post
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे 2025: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे 2025: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

Related Posts
Total
0
Share