हमारे जीवन में कभी - कभी ऐसे पल भी आते हैं जब हमारी सारी कोशिशें नाकाम हो जाती हैं। आपके द्वारा किए गए तमाम प्रयासों के बावजूद भी आपका काम नहीं बन पाता। ऐसा कामकाजी जीवन के साथ ही निजी जीवन में भी देखने को मिलता है। एक दो बार ऐसा होने पर आप खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करते है। लेकिन जब लगातार ऐसा होने लगता है तो आपका आत्मविश्वास (Self-confidence) कम होने लगता है और आप बिखरने लगते हैं। लेकिन हिन्दू धर्म में ऐसे कुछ मंत्र बताए गए हैं जिनका जाप करके आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस मंत्र (Mantra) का जाप करने से आपके सारे बिगड़े काम बन जाते हैं। साथ ही बिगड़े हुए काम भी सही तरीके से पूरे होने लगते हैं। 'रामचरितमानस' में भी इस बात का उल्लेख मिलता है कि भगवान और भक्ति की शरण में आए व्यक्ति का उद्धार होता है। आइए उस मंत्र के बारे में जानते हैं -
राजस्थान के अंजनी माता के मंदिर के पुजारी श्री अशोक च्वहाण के मुताबिक,जीवन में बार -बार आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आपको इस मंत्र का जाप सच्चे मन से करना चाहिए। “रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम:।” इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करने से आपको आपके जीवन की परेशानियों से निजात मिलेगा।
कब और कैसे करें इस मंत्र का जाप
पंडित जी के अनुसार इस मंत्र का जाप सुबह स्नान करके करना चाहिए। जीवन में आए तनाव और कलेश को कम करने के लिए आपको इस मंत्र का जाप हर रोज़ 108 बार करना चाहिए। इसे आप माला पर भी कर सकते हैं। जो भी व्यक्ति इस मंत्र का जाप करे वो किसी गरीब को मीठा ज़रूर खिलाए। कुछ ही दिनों में आपको इस मंत्र के जाप से शुभ परिणाम मिलने लगेंगे।