3 साल के बच्चे ने की अपनी माँ की शिकायत, पहुँचा थाने

३ साल के बच्चे ने की अपनी माँ की शिकायत, पहुँचा थाने
image source – jharkhandnews.live

तीन साल के बच्चे ने पुलिस सब इंस्पेक्टर से अपनी माँ की शिकायत की, जिसका मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बच्चे भगवान का रूप होते हैं। उनकी बातें और उनकी शरारतें अक्सर सबका मन मोह लेती हैं। हाल ही में एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मध्य प्रदेश का है। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक तीन साल का बच्चा अपनी माँ की शिकायत करने के लिए थाने गया। उसकी माँ ने उसे अड़ियल होने के लिए डाटा था। इस वीडियो में बच्चा सब – इंस्पेक्टर प्रियंका नायक से अपनी माँ की शिकायत करता है। क्लिप वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम दास ने लड़के से पूछा की वह क्या चाहता है और आगामी दिवाली पर उसे चॉकलेट और साइकिल भेजना का वादा किया। लड़का अपने पिता के साथ रविवार को ददतलाई पुलिस चौकी गया। जहाँ बच्चे को अपने पास आते देख सब – इंस्पेक्टर ने उसकी शिकायत लिखी।
बच्चे की शिकायत दर्ज करने के लिए प्रियंका ने कागज़ और कलम निकाला। इसके बाद प्रियंका ने बच्चे को कागज़ पर हस्ताक्षर करने को कहा। इस पर बच्चे ने कुछ लकीरें खींच दी। इस वायरल वीडियो में लड़के ने यह दावा किया है कि उसकी माँ ने उसकी कैंडीज़ चुराई है।
लड़के के पिता के मुताबिक़ बच्चे ने अपनी माँ की शिकायत करने की ज़िद की। उसकी माँ ने उसे नहाने के बाद काला टीका ना लगाने की बात पर डांटा था। लड़का माँ के खिलाफ शिकायत करने के लिए ज़िद करता रहा जिसके बाद उसके पिता उसे थाने ले गए।
बुरहानपुर थाने के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया की बच्चा पुलिस को देख कर काफी उत्सुक था। वह उनके बारे में जानना चाहता था। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी बिना डरे पुलिस स्टेशन आ सकता है।

Total
0
Shares
Previous Post
अगले सीजन के लिए Sugar export policy को लेकर जल्द घोषणा करेगी सरकार,

अगले सीजन के लिए Sugar export policy को लेकर जल्द घोषणा करेगी सरकार,

Next Post
व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करने वाले न करें ये ४ गलतियाँ, बैन हो सकता है आपका नंबर

व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करने वाले ना करें ये 4 गलतियाँ, बैन हो सकता है आपका नंबर

Related Posts
Total
0
Share