क्या आपको भी कड़ी मेहनत के बाद नहीं मिल पा रही है सफलता, तो अपनाएं ये 4 उपाय और अपने जीवन में पाएं सफलता

क्या आपको भी कड़ी मेहनत के बाद नहीं मिल पा रही है सफलता, तो अपनाएं ये 4 उपाय और अपने जीवन में पाएं सफलता

ग्रह नक्षत्रों की दिशा हर व्यक्ति को प्रभावित करती है. बहुत से लोगों को नहीं पता चलता कि उनका बना हुआ
काम क्यों बिगड़ जाता है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे ग्रह नक्षत्रों का इंसान पर दबदबा बना हुआ
होता है. ज्योतिष शास्त्र के कुछ उपाय ग्रहों को शांत और मजबूत करते हैं, लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते
हैं. छोटी इलायची ना केवल खाने में स्वाद और खूबसूरत बढ़ाती है बल्कि इसके कई ज्योतिष उपाय भी विशेष
लाभदायक माने गए हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हरी इलायची के कुछ बहुत अच्छे उपाय घर की दृढ़ता भगाने
का काम करते हैं. क्या आप पहले से इस बारे में जानते हैं, तो चलिए आज हम आपको पूरा विस्तार से समझाते हैं
कि कैसे हरी इलायची का इस्तेमाल कर आप अपने जीवन से दृढ़ता को दूर कर सकते हैं. यह तो हटके काम में आ
रही अड़चनों को भी दूर करते हैं तो आइए जानते हैं. छोटी इलायची से जुड़े इन खास टोटके को और उपाय के बारे
में और अपने जीवन में इस को अपनाते हैं.

कार्यों में अड़चन आ रही है तो एक लोटा जल में दो इलायची डालकर इसे उबालें. जब यह उबालकर आधा हो जाए
तो इसे बाल्टी में डाल कर इस पानी से स्नान करते वक्त ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली मंत्र का जाप करें.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक इलायची के यह खास टोटके शुक्र को मजबूत करते हैं और आपकी कार्य में सफलता
दिलाते हैं.

इसी तरह की आर्थिक संकट से परेशान है या फिर आपके हाथ में पैसा नहीं दिखता हो तो अपने पर्स में पांच हरी
इलायची रखें. ऐसा करने पर आए बढ़ती है और खर्चों में भी काफी हद तक कमी आती है. किसी गरीब का एक
सिक्का दान करें और साथ में हरी इलायची खिलाने से दृढ़ता भी दूर होती है. तो इन टोटकों को आजमा कर अपने
शुक्र को मजबूत कर सकता है.

गुरुवार के दिन पांच मोटी हरी मिर्च को पीले कपड़े में बांधकर अगर आप किसी गरीब को दान करते हैं .यह उपाय
कम से कम पांच गुरुवार करने से आपको मनचाहा वर मिलता है.

बड़ के पत्ते पर पांच मिठाइयां और दो छोटी इलायची रखकर इसलिए पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. लेकिन वापस
घर आते समय पीछे मुड़ के ना देखे. ऐसा करने से आपको शिक्षा में काफी हद तक सफलता मिल सकती है.

नौकरी में तरक्की या व्यापार में सफलता पाने के लिए एक बड़े खतरे में इलायची को बांधकर रात में तकिए के
नीचे रखकर सो जाएं. सुबह किसी बाहरी व्यक्ति को खिला दें. ऐसा करने से आप जल्द सफलता की चोटी पर पहुंच
सकते हैं.

Total
0
Shares
Previous Post
24 साल बाद कांग्रेस पार्टी को मिलेगा गैर गांधी अध्यक्ष, आइए जानते हैं क्या है पूरी स्ट्रैटिजी

24 साल बाद कांग्रेस पार्टी को मिलेगा गैर गांधी अध्यक्ष, आइए जानते हैं क्या है पूरी स्ट्रैटिजी

Next Post
नवरात्रि के पहले दिन नए घर में यह पांच चीजें, मां दुर्गा के साथ लक्ष्मी और सरस्वती मां भी होंगी बेहद प्रसन्ना

नवरात्रि के पहले दिन नए घर में यह पांच चीजें, मां दुर्गा के साथ लक्ष्मी और सरस्वती मां भी होंगी बेहद प्रसन्ना

Related Posts
pCWsAAAAASUVORK5CYII= प्रो० यशपाल - Prof. Yash Pal

प्रो० यशपाल – Prof. Yash Pal

एक वरिष्ठ वैज्ञानिक, निदेशक, सचिव और नीति निर्माता – प्रो० यश पाल, ‘टर्निंग पॉइंट’ से मिली लोकप्रियता –…
Read More
Total
0
Share