Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने क्रिसमस (Christmas) और नववर्ष (New Year) पर कार्यक्रम आयोजित करने से पहले प्रशासन की अनुमति लेना ज़रूरी कर दिया है। यदि अनुमति लिए बिना ही कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो आयोजकों (Organisers) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। जिला सूचना अदिकारी राकेश चौहान ने बताया है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस और 31 दिसंबर की रात को नए वर्ष का कार्यक्रम आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए सक्षम प्राधिकारी जिला मेजिस्ट्रेट से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
कार्यक्रम के दौरान कोरोना सम्बंधित नियमों का पालन करना भी बेहद ज़रूरी होगा। चौहान ने कहा है कि यदि कहीं पर भी बिना इजाज़त के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो कार्यक्रम पर लगाने के साथ ही उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।