बैसाखी का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जिसे बहुत ही खुशी और उत्साह के साथ भारत के विभिन्न राज्यों में मनाया जाता है। यह त्यौहार इसलिए भी विशेष महत्व रखता है क्योंकि इसे सिक्खों के नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष बैसाखी का त्यौहार 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। यह त्यौहार विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मनाया जाता है। इस विशेष त्यौहार की बधाई भी खास ढंग से दी जानी चाहिए।
चारों तरफ नई फसल की बाहर है
चारों तरफ नई फसल की बहार है,
देखो आया बैसाखी का त्योहार है,
भंगड़ा, गिद्दा पाओ,
खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ।
सुनहरी धूप बरसात के बाद
सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आप को ये नई सुबह कल रात के बाद।
बैसाखी का खुशहाल मौका है
बैसाखी का खुशहाल मौका है
ठंडी हवा का झोंका है
आज सब मिल कर माना लो ये जश्न
किसने किसको रोका है।
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी 2023 की शुभकामनाएं।
खुशियां और आपका जनम-जनम का हो साथ
खुशियां और आपका जनम-जनम का हो साथ
हर किसी की जुबान पर आपकी ही हो बात
जीवन में कोई मुसीबत कभी आए भी,
तो आपके सिर पर हो वाहे गुरु का हाथ।