एआई के साथ इंस्टाग्राम 2024 अपडेट – Instagram 2024 Updates with AI

Instagram : इंस्टाग्राम वर्तमान में सबसे लोकप्रिय इमेज शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (image sharing social media platform) में से एक बन गया है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जब से इंस्टाग्राम कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म पर रील्स फीचर को अपडेट किया है, तब से इसकी चर्चा अगले स्तर पर पहुंच गई है। लोगों के बीच शॉर्ट वीडियो और रील (short videos and reels) बनाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। आपको बताते चलें कि नए अपडेट की मदद से यूजर्स अपने रील आइडिया ढूंढने के लिए एआई टूल की मदद भी ले सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि आने वाले समय में आप AI की मदद से मैसेज भी लिख सकेंगे।

इस टूल की सहायता से रील बनाने के विचार खोजें

ऑप्टिमो टूल सुइट - Optimo Tool Suite

यह एक AI पावर्ड मार्केटिंग टूल (AI powered marketing tool) है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कई काम आसान बना सकते हैं। इसकी मदद से आप न सिर्फ रील्स आइडिया ढूंढ सकते हैं बल्कि कीवर्ड रिसर्च (keyword research) भी कर सकते हैं।

AI टूल यह यह काम किस प्रकार करता है? - How does AI tool do this work?

इंस्टाग्राम का नया फीचर - New feature of Instagram

आपको बता दें कि लोकप्रिय ऐप रिसर्चर एलेसेंड्रो पलुजी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिस पर आने वाले फीचर की जानकारी दी गई है। जिसमें कहा गया है कि इंस्टाग्राम सात एआई का उपयोग करके संदेश लिखने की सुविधा पर काम कर रहा है।

https://www.ultranewstv.com/social/instagram-2024-updates-with-ai/