3.8 लाख किलोमीटर दूर चाँद पर लॉकडाउन का क्या हुआ असर? – What was the effect of the lockdown on the moon, 3.8 lakh kilometers away?

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= 3.8 लाख किलोमीटर दूर चाँद पर लॉकडाउन का क्या हुआ असर? - What was the effect of the lockdown on the moon, 3.8 lakh kilometers away?

भारतीय शोधकर्ताओं ने अपनी शोध में पाया कि 2020 में वैश्विक कोविड लॉकडाउन के कारण चंद्रमा की सतह के तापमान में 8-10 केल्विन की गिरावट आई है। 

साल 2020 में वैश्विक स्तर पर कोरोना का कहर देखने को मिला था। इस दौरान पूरे विश्व में लॉकडाउन लगा दिया गया था। वहीं, अब इसका असर चंद्रमा तक हुआ है। भारतीय शोधकर्ताओं ने अपने शोध में इस बात को प्रमाणित किया है। 

रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी (RAS) के मासिक नोटिस में प्रकाशित एक स्टडी में बताया है कि अप्रैल-मई 2020 के सबसे सख्त लॉकडाउन अवधि के दौरान चंद्रमा की सतह के तापमान में असामान्य गिरावट दर्ज की गई है। 

शोध में सामने आई ये बात – This thing came to light in the research  

फिजिकल रिसर्च लैबोरेटरी (PRL) के रिसर्चर्स दुर्गा प्रसाद और जी अम्बिली ने 2017 और 2023 के बीच चंद्रमा के निकटवर्ती भाग में छह अलग-अलग स्थानों पर रात के समय के सतही तापमान का विश्लेषण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि लॉकडाउन के दौरान अन्य सालों की तुलना में उस समय के तापमान में  8-10 केल्विन की गिरावट हुई है। इसके लिए रिसर्चर्स ने NASA के Lunar Reconnaissance Orbiter (LRO) के डेटा की मदद ली थी। पीआरएल के निदेशक अनिल भारद्वाज ने कहा कि यह हमारे समूह द्वारा किया गया एक महत्वपूर्ण शोध है। यह काफी अनोखा है। 

शोधकर्ताओं ने बताया इसके पीछे का कारण – Researchers told the reason behind this

लॉकडाउन के समय पूरे विश्व में तमाम फैक्ट्रियां, कारें और अन्य प्रदूषणकारी गतिविधियां पर लगाम लगी हुई थी। लोग घर से बाहर नहीं आ पा रहे थे। इस दौरान ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में खासी गिरावट आई। रिसर्चर्स भी मानते हैं कि लॉकडाउन की वजह से पृथ्‍वी के रेडिएशन में कमी आई। इसी वजह से चंद्रमा पर तापमान घटने लगा। 

फिर बढ़ गया तापमान – The temperature increased again 

शोधकर्ताओं ने 12 साल के डेटा का अध्ययन किया है। उन्होंने अपने शोध के लिए सात साल (2017-2023) के डेटा का इस्तेमाल किया है। इसका मतलब है कि उन्होंने लॉकडाउन से तीन साल पहले और तीन साल बाद के तापमान का अध्ययन किया है। अपनी रिसर्च में उन्होंने पाया कि 2020 में साइट-2 पर सबसे कम तापमान 96.2 K था, जबकि 2022 में साइट-1 पर सबसे कम तापमान 143.8 K था।   अधिकांश साइटों पर 2020 में सबसे कम तापमान देखा गया। लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खत्म हुआ, 2021 और 2022 में चंद्रमा पर गर्मी बढ़ने लगी। 

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice Presidents of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
रामनाथ कोविंद - Ram Nath Kovind

रामनाथ कोविंद – Ram Nath Kovind

Next Post
जमकर बजेंगी शहनाइयां, 34 दिन में 48 लाख शादियां - Shehnai will be played loudly, 48 lakh marriages in 34 days. 

जमकर बजेंगी शहनाइयां, 34 दिन में 48 लाख शादियां – Shehnai will be played loudly, 48 lakh marriages in 34 days. 

Related Posts
Total
0
Share