मंगल पांडेय की पुण्यतिथि पर Hindi Quotes

भारत को अंग्रेज़ी शासन से मुक्त कराने के लिए देश के वीर जवानों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। 8 अप्रैल का दिन भी इतिहास के पन्नों में विशेष महत्व रखता है। यह दिन एक ऐसे नौजवान की शहादत का दिन है जिसने देश को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। मंगल पांडेय देश के वह अमर जवान है जिन्होंने 1857 के स्वाधीनता संग्राम में एहम भूमिका निभाई थी। ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आज़ादी की पहली हुंकार भरने वाले मंगल पांडेय को इसी दिन क्रूर अंग्रेज़ों ने फांसी के फंदे पर लटकाया था। आप भी इस दिन इन कोट्स के माध्यम से देश के वीर योद्धा को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

mangal pandey slogan, quotes in hindi

मंगल मस्ती में चूर चला,
पहला बागी मशहूर चला
गोरों की फौज को धूल चटाने,
देखो बलिया का शूरवीर चला।

mangal pandey balidan diwas in hindi

मुश्किल में हिंदुस्तान, अब नायक बनना होगा,
भारत माता की रक्षा के खातिर, लायक बनना होगा
तुझे भगत सिंह और मुझे आज़ाद बनना होगा,
कुछ को मंगल पांडे, तो कुछ को तिलक बनना होगा।

मैं कल भी था, मैं आज भी हूं,
हर अंधेरे की रोशनी मैं हूं
देश के लिए कुर्बान मैं हूं,
भारत माता का अमर बेटा मैं हूं।

Mangal pandey punyatithi quotes in hindi

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं,
सिर कटा सकते हैं, लेकिन सिर झुका सकते नहीं।

Best mangal pandey Quotes, Status, Shayari

सुनवाई हुई थी अधूरी जज ने दोषी मान लिया,
आठ अप्रैल का दिन था फांसी उनके नाम हुई
इतिहास के हर पन्नो में वाणी ये गाई जाएगी,
राष्ट्रीयता के ख़ातिर ये कुर्बानी याद आएगी।

जब आप अपने देश की रक्षा करते हैं तो धर्म की रक्षा स्वयं हो जाती है।

मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर कोट्स

मंगल पांडे के बलिदान दिवस पर शत् – शत् नमन।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर शत शत नमन !

प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, महान क्रांतिकारी, माँ भारती के अमर सपूत मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

यह आजादी की लड़ाई है गुजरे हुए कल से आजादी, आने वाले कल के लिए

mangal pandey tweets

1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडे जी के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन।

ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंककर मंगल पांडे जी ने मां भारती की आजादी की अलख जगाने में जो योगदान दिया उसका यह देश सदैव ऋणी रहेगा। - Dr Narotam Mishra

स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा एवं अदम्य साहस से अंग्रेजी शासन की चूलें हिला देने वाले महान क्रांतिकारी,अमर बलिदानी मंगल पाण्डेय जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत् शत् नमन।आपके शौर्य, पराक्रम और त्याग की गाथा युगों-युगों तक देश प्रेम की अलख जगाती रहेगी: CM श्री @ChouhanShivraj