पहले खरीदी Scorpio N, फिर बदला उसका लुक, ANAND MAHINDRA भी हुए फैन

पहले खरीदी Scorpio N, फिर बदला उसका लुक, ANAND MAHINDRA भी हुए फैन
image source : hindi.cdn.zeenews.com

कुछ लोग अपनी गाड़ी का नाम बदलकर उसे अलग लुक देने की कोशिश करते हैं तो कुछ लोग कार खरीदने के बाद उसका पूरा लुक ही बदल देते हैं। पॉपुलर यूट्यूबर अरुण पंवार ने भी अपनी स्कॉर्पिओ एन कार को नया लुक दिया है, जिसे देखने के बाद आनंद महिंद्रा भी इसपर फ़िदा हो गए हैं।
मार्किट में किसी भी कार के लॉन्च होने पर लोगों में उसको खरीदने का अलग ही क्रेज़ होता है। जब कार किसी बड़ी कंपनी की हो तो यह क्रेज़ भी दुगना हो जाता है। ऐसे में कार की बढ़ती डिमांड के बाद लोग उसे जल्द से जल्द खरीद लेना चाहते हैं। महिंद्रा ग्रुप ने जब से स्कार्पियो एन एसयूवी को लॉन्च किया है तब से मार्किट में उसकी भारी मांग है। आपको जानकार हैरानी होगी कि इसकी पहले से ही कई महीनों की बुकिंग है। जबकि कुछ खुश किस्मत लोगों को इस कार की डिलीवरी भी मिल चुकी है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन लाल रंग की स्कार्पियो एन इस्तेमाल करते है। अपनी इस चमचमाती कार को उन्होंने ‘लाल भीम’ नाम दिया है। इसका नाम ही इसे अलग बनाता है। लेकिन कमाल की बात ये है कि एक यूट्ययूबर ने इसे खरीदकर स्कॉर्पिओ एन को एक अलग अंदाज़ दिया है, जिसे देख कर आनंद महिंद्रा भी काफी हैरान है।
इसका लुक आनंद महिंद्रा को इतना पसंद आया कि उन्होंने इस पर दिल से ट्वीट कर डाला। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है-“मैं बस यही कह सकता हूँ, वाह! मुझे अपनी # ScorpioN ‘लाल भीम’ पसंद है लेकिन मुझे मानना पड़ेगा की इसे देखकर मुझे ईर्ष्या हो रही है। यह बैट मोबाइल की सबसे करीबी चीज़ है। इस नेपोली ब्लैक, सैटिन मैट फिनिश को बनाने के लिए अरुण पंवार और दिल्ली के रैपाहोलिक्स को बधाई।”
मशहूर यूट्यूबर अरुण पंवार ने इस स्कॉर्पिओ का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे स्कॉर्पिओ एन के मालिक ने अपनी गाड़ी को यूनीक दिखाने के लिए इसपर पेंट प्रोटेक्शन फिल्म लगवाई है। इसके ज़रिए गाड़ी को मैट ब्लैक रंग देने की कोशिश की गई है। गाड़ी दिखने में बहुत शानदार है। इसे मोडिफाई करने में 65 हज़ार का खर्च आया है।
कीमत और कलर्स
महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पिओ को इसी साल जून में लॉन्च किया था। इसकी शरुआती कीमत 1199 लाख रुपय रखी गई थी। जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1949 लाख रुपय तक जाती है। महिंद्रा स्कॉर्पिओ को सात रंगों में लॉन्च किया गया है जिसमें डैज़लिंग सिल्वर, डीप फॉरेस्ट, ग्रैंड कैन्यन, एवरेस्ट वाइट, नेपोली ब्लैक, रेड रेज और रॉयल गोल्ड शामिल है।

Total
0
Shares
Previous Post
अब रास्ता भटकने पर गूगल नहीं आएगा आपके काम, ये एप होने वाला है बंद

अब रास्ता भटकने पर गूगल नहीं आएगा आपके काम, ये एप होने वाला है बंद

Next Post
इस शहर के लोग हर रोज़ खाते हैं 75 लाख अंडे, कारोबार में मुश्किल है असली और नकली अंडे की पहचान करना

इस शहर के लोग हर रोज़ खाते हैं 75 लाख अंडे, कारोबार में मुश्किल है असली और नकली अंडे की पहचान करना

Related Posts
pCWsAAAAASUVORK5CYII= प्रो० यशपाल - Prof. Yash Pal

प्रो० यशपाल – Prof. Yash Pal

एक वरिष्ठ वैज्ञानिक, निदेशक, सचिव और नीति निर्माता – प्रो० यश पाल, ‘टर्निंग पॉइंट’ से मिली लोकप्रियता –…
Read More
AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस, जॉन एम. जम्पर को रसायन विज्ञान का नोबेल - Nobel Prize in Chemistry awarded to David Baker, Demis Hassabis, John M. Jumper

डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस, जॉन एम. जम्पर को रसायन विज्ञान का नोबेल – Nobel Prize in Chemistry awarded to David Baker, Demis Hassabis, John M. Jumper

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने बुधवार को घोषणा की कि 2024 का रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार(Nobel…
Read More
Total
0
Share