युवक के जान का दुश्मन बना सांप, एक ही जगह सांप ने काटा 5 बार, घर वाले हुए परेशान

QAARRPk0QAAAAASUVORK5CYII= युवक के जान का दुश्मन बना सांप, एक ही जगह सांप ने काटा 5 बार, घर वाले हुए परेशान

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रहने वाले 20 वर्षीय एक युवक जिसका नाम रजत चाहर है. इस युवक के जान के
पीछे एक खतरनाक सांप पड़ा हुआ है. रजत नामक युवक के पीछे एक सांप जिसने एक दो बार नहीं बल्कि 5 बार
उसे काटा है. हालांकि इलाज के दौरान इस युवक की किस्मत इतनी अच्छी थी कि उसकी जान डॉक्टरों ने बचा ली
है लेकिन युवक के मन में सांप का बहुत बड़ा डर बैठ गया है. इतना ही नहीं उसके घर में भी दहशत जैसे माहौल
पैदा हो गई है.

आगरा के दक्षिणी बाईपास क्षेत्र स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के मनकेड़ा गांव के सर्पदंश कौतूहल का विषय बना हुआ
है. मनकेड़ा गांव में रहने वाला युवक रजत स्नातक का छात्र भी है. 20 वर्षीय रजत को सांप ने काटने वाली बात
उसके गांव के अड़ोस पड़ोस के गांव में भी फैल चुकी है. परिवार उसका लगातार इलाज कराने में जुटा हुआ है.
इलाज के दौरान तो उसकी जान बचा ली गई थी और उसके स्वास्थ्य में भी काफी सुधार है. लेकिन उसके मन में
बने डर ने उसे दहशत में डाल दी है. रजत के पिताजी ने बताया कि रजत को बार बार सांप सिर्फ बाएं पैर में ही
काट रहा है.

रजत के पिता जी राम चाहर ने बताया कि 6 सितंबर को रजत शाम के समय बाहर टहल रहा था. उसी दौरान उसे
सांप ने काटा और काटने के बाद सांप को भागते हुए रजत ने अपनी आंखों से देखा. जिसके बाद उसका देसी
घरवालों ने इलाज किया. बाद में फिर उसको एलएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर ने उसे 4 घंटे
बाद डिस्चार्ज भी कर दिया क्योंकि मामला इतना गंभीर नहीं था.

फिर पिता ने बताया कि 8 सितंबर को रजत बाथरूम जा रहा था जहां एक बार फिर रजत को सांप ने काटा लिया.
जिसके बाद रजत को आगरा ग्वालियर स्थित गांव मुबारकपुर ले जाया गया इलाज के लिए वहां बाईगिरों से उसका
इलाज करवाया.

इसके बाद उसे 11 सितंबर को घर में, जिसके बाद 13 को बाथरूम में सांप ने काटा था. फिलहाल युवक का
इलाज बाईगिरों से करवाया जा रहा है. हालांकि अभी उसके स्वास्थ्य में सुधार है.

Total
0
Shares
Previous Post
अगले 48 घंटे में इन राज्यों में भारी बारिश, आईएमटी ने जारी की लेटेस्ट अपडेट

अगले 48 घंटे में इन राज्यों में भारी बारिश, आईएमटी ने जारी की लेटेस्ट अपडेट

Next Post
उबर नेटवर्क को 18 साल के हैकर ने किया हैक, सिर्फ एक मैसेज ने कंपनी के सिस्टम को किया ठप

उबर नेटवर्क को 18 साल के हैकर ने किया हैक, सिर्फ एक मैसेज ने कंपनी के सिस्टम को किया ठप

Related Posts
pCWsAAAAASUVORK5CYII= प्रो० यशपाल - Prof. Yash Pal

प्रो० यशपाल – Prof. Yash Pal

एक वरिष्ठ वैज्ञानिक, निदेशक, सचिव और नीति निर्माता – प्रो० यश पाल, ‘टर्निंग पॉइंट’ से मिली लोकप्रियता –…
Read More
Total
0
Share