-56 डिग्री तापमान में बर्फ में जमा हिरन, वीडियो हुआ वायरल

- 56 डिग्री तापमान में बर्फ में जमा हिरन, वीडियो हुआ वायरल
image source : hindi.cdn.zeenews.com

देश के कई हिस्सों में ठण्ड का कहर जारी है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य ठण्ड की चपेट में है। मैदानी इलाकों में भीषण ठण्ड पड़ने की बड़ी वजह पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फ बारी है। जिसका लुत्फ़ उठाने पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ों पर घूमने जा रहे है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हड्डियों को भीतर तक गला देने वाली इस ठण्ड में जानवरों का क्या हाल होता होगा।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। यह वीडियो एक हिरन का है। ये वायरल वीडियो कजाकिस्तान का है। ये वीडियो पुराना है जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि तापमान -56 डिग्री होने की वजह से हिरन सड़क पर खड़े खड़े ही बर्फ में जम गया है। वीडियो को देखकर भी कुछ ऐसा ही लग रहा है। वीडियो में हिरन के मुहं पर बर्फ जमी हुई है।

बर्फ से पूरी तरह से जम चुके हिरन का वीडियो इंस्टाग्राम पर @memeswalanews नामक यूज़र ने शेयर किया है। आगे वीडियो में आप देख सकते हैं जैसे ही हिरन को लोगों की आहट महसूस होती है वो वहाँ से भागने लगता है। हालांकि इस दौरान भी उसके मुहं पर बर्फ जमी रहती है।

हिरन जैसे ही दौड़ता हुआ कुछ दूर पहुंचा और जैसे ही रुका वह फिर से कड़ाके की ठण्ड के कारण वहीं जम गया। वीडियो में कुछ लोग हिरन को पकड़कर उसके मुहं से बर्फ हटाते हुए नज़र आ रहे हैं। हिरन के मुहं के अलावा शरीर पर भी बर्फ जमी हुई है। हैरानी की बात तो ये है कि मुहं पर बर्फ जमने के बाद भी हिरन ज़िंदा कैसे रहा और वह सांस कैसे ले रहा था।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
इस ख़ास ड्रिंक से कण्ट्रोल रहता है मलाइका अरोड़ा का वज़न

इस ख़ास ड्रिंक से कण्ट्रोल रहता है मलाइका अरोड़ा का वज़न

Next Post
आईआरसीटीसी ने शुरु किया वैष्णो देवी घूमने के लिए ख़ास पैकेज

आईआरसीटीसी करने वाला है वैष्णो देवी घूमने के लिए ख़ास पैकेज की शुरुआत

Related Posts
Total
0
Share