‘देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ, झुमेलु नृत्य से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) द्वारा 08 अक्तूबर (रविवार) को नवाब पटौदी क्रिकेट स्टेडियम, जामिया मिलिया, नई दिल्ली में चतुर्थ नॉकआउट क्रिकेट प्रीमियर लीग, 2023 का उद्धाघन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जोत सिंह गुनसोला (अध्यक्ष : क्रिकेट बोर्ड, उत्तराखण्ड) को आमंत्रित किया गया था। श्री जोत सिंह गुनसोला के द्वारा दीप प्रज्वलन,ध्वजारोहण और तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत के गान के साथ टूर्नामेंट के आरंभ की घोषणा हुई।

गौरतलब है कि इस वर्ष 'देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन' द्वारा आयोजित यह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट चतुर्थ संस्करण है। 'देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन' दिल्‍ली में पहली उत्तराखण्डी संस्था है जो कि खेलों के माध्यम से युवाओं को मंच देने का कार्य करती है।

यह इस क्रिकेट प्रतियोगिता में शहरों तथा गांवों में रह रहे उत्तराखंड के लगभग 600 से अधिक युवा प्रतिभागी भाग लेंगे।  इस बार टूर्नामेंट में 32 टीम भाग ले रही हैं जिसमें प्रत्येक टीम में 4 खिलाड़ी अंडर-20 के होंगे। समिति के इस नए नियम का उद्देश्य युवाओं को बेहतर मंच उपलब्ध करवाना है। इसके अतिरिक्त, इस वर्ष महिलाओं की भी 4 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 26 नवंबर को नवाब पटौदी क्रिकेट स्टेडियम जामिया मिलिया, दिल्ली में खेला जाएगा।

कार्यक्रम : एक नज़र में

उद्घाटन समारोह : रविवार, दिनांक 8 अक्टूबर,2023 नवाब क्रिकेट स्टेडियम जामिया, नियर मेट्रो स्टेशन सुखदेव विहार (समय प्रातः 8:00 बजे से सांय 5:00 बजे)
कार्यक्रम
दीप प्रज्वलन… प्रातः 9:00 बजे
ध्वजारोहण…. 15बजे
मशाल दौड़ का शुभारंभ. 9:30 बजे
भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ… 10:00 बजे

उत्तराखंड शक्ति महिला समिति, शक्ति खंड - 3 इंदिरापुरम, गाजियाबाद की महिलाओं द्वारा झुमेलु नृत्य की अनुपम प्रस्तुति 

https://www.youtube.com/watch?v=75AYkMyhZhQ

समारोह का उद्घाटन उत्तराखंड शक्ति महिला समिति, शक्ति खंड - 3 इंदिरापुरम, गाजियाबाद की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत झुमेलु नृत्य के साथ हुआ। झुमेलो नृत्य वस्तुतः उत्तराखंड की एक पारम्परिक नृत्य शैली है। झुमेलो शब्द का अर्थ "झूम लो" से सम्बंधित है। यह लोक नृत्य उत्तराखंड के गढ़वाल और कुंमाऊँ दोनों क्षेत्रों में बहुत प्रसिद्ध है। 

jhumelo nritya

‘उत्तराखंड शक्ति महिला समिति’ उत्तराखंड के संस्कृति के प्रचार-प्रसार में संलग्न है। यह समिति पिछले 12 वर्षों से निरंतर इस कार्य में प्रयासरत है और पिछले 4 वर्षों से देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन के मंच पर अपना सांस्कृतिक योगदान दे रही है। 

https://www.youtube.com/watch?feature=shared&v=3WrdBuoNOmo