क्या दासुन शनाका के शतक के पीछे टीम इंडिया का है हाथ? – Ind Vs SL 1st ODI

कल भारत और श्रीलंका के बीच पहला वन डे मैच (One Day Match) खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 67 रनों की बढ़त बनाकर जीत हासिल की। भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 373 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन मैच के दौरान श्रीलंका केवल 306 रन ही बना पाई। श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका ने 100 रन बनाकर शतक पूरा किया। मैच के दौरान दासुन शनाका 98 पर रनआउट होने वाले थे लेकिन टीम इंडिया ने ऐसा होने से बचा लिया।

https://twitter.com/ShakibSarafat/status/1612848970157391872?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1612848970157391872%7Ctwgr%5E893ae6f48dad2d34629b2c5e261b1a2566d11be2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fdasun-shanaka-century-team-india-mankad-runout-rohit-sharma-explains-india-vs-sri-lanka-1st-odi-match-tspo-1612986-2023-01-11

दासुन शनाका जब 98 के स्कोर पर खेल रहे थे तब मोहम्मद शमी ने उन्हें मांकड़ रनआउट कर दिया था। इसके बाद मोहम्मद शमी ने अम्पायर से अपील की। ये वाक्या होने के बाद थर्ड अम्पायर (Third Empire) का रुख किया गया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) की एंट्री हुई जिसके बाद उन्होंने मोहम्मद शमी से बात की। बातचीत के बाद टीम इंडिया ने रनआउट की अपील वापिस ले ली।

इस बात का खुलासा कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा मैच के बाद होने वाली प्रेजेंटेशन सेरेमनी (Presentation Ceremony) के दौरान किया गया था। रोहित शर्मा ने बताया कि मोहम्मद शमी ने अपील की थी लेकिन उस समय बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए दासुन शनाका 98 रन बना चुके थे और हम उन्हें सही तरीके से आउट करना चाहते थे। ऐसा करने के लिए मांकड़ सही तरीका नहीं था। यही कारण है कि हमने अपील वापिस ले ली।

https://twitter.com/BCCI/status/1612848249903394821?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1612848249903394821%7Ctwgr%5E893ae6f48dad2d34629b2c5e261b1a2566d11be2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fdasun-shanaka-century-team-india-mankad-runout-rohit-sharma-explains-india-vs-sri-lanka-1st-odi-match-tspo-1612986-2023-01-11

टीम इंडिया के अपील वापिस लेने के बाद दासुन शनाका ने अपना शतक पूरा किया। दासुन ने 88 बोलों में 103 रनों की पारी खेली। पारी खेलते हुए उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए। लेकिन श्रीलंका की टीम इस मैच में भारतीय टीम को हराने में नाकाम रही और 0 -1 से पिछड़ गई।

3 मैच की वन डे सीरीज़ का पहला मैच गुवाहाटी में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की। रोहित शर्मा ने 83, शुभमन गिल ने 70 रनों की पारी खेली। इन खिलाड़ियों के बाद विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 113 रन बनाएं। इन पारियों के दम पर ही टीम इंडिया 373 रनों का स्कोर बना पाई है।