रोहित शर्मा – Rohit Sharma

रोहित शर्मा - Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सफर की शुरुआत वर्ष 2007 से की थी।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जन्म 30 अप्रैल, सन् 1987 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। कभी घरेलू मैच खेलने वाले रोहित शर्मा आज भारतीय क्रिकेट टीम के एक बड़े और सफल खिलाड़ी बन चुके हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को बचपन से ही क्रिकेट खेलना का शौक था। उन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरुआत अपने स्कूल के दिनों से ही कर दी थी। क्रिकेट के शौक को देखते हुए रोहित के चाचा ने उनका एडमिशन एक क्रिकेट क्लब में करवा दिया, जहाँ रोहित ने क्रिकेट की जरूरी समझ विकसित की। इसके बाद रोहित ने अपने क्रिकेट खेलने के जुनून को कभी कम नहीं होने दिया।

रोहित शर्मा बायोग्राफी – Rohit Sharma Biography In Hindi

नाम रोहित शर्मा
फेमस नाम हिटमैन
जन्म तिथि 30 अप्रैल, सन् 1987
जन्म स्थान नागपुर, महाराष्ट्र
पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा
माता का नाम पूर्णिमा शर्मा
पत्नि का नाम रितिका सजदेह
पेशाक्रिकेट खेलना

रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर

रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर की अगर हम बात करें, तो उन्होंने क्रिकेट में अपनी शुरुआत एक ऑफ स्पिनर गेंदबाज़ के रूप में की थी। लेकिन उन्होंने बहुत जल्द ही अपने बैटिंग टैलेंट को पहचान लिया और वह गेंदबाज़ के रूप में नहीं बल्कि एक बल्लेबाज़ के रूप में सामने आये। रोहित शर्मा ने अपना घरेलू क्रिकेट डेब्यू वर्ष 2005 में किया था। इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने की शुरुआत रोहित शर्मा ने वर्ष 2007 से की थी। इसी साल उन्होंने अपना टी-20 डेब्यू भी किया। रोहित शर्मा ने अपना पहला टेस्ट मैच वर्ष 2013 में खेला था।

डेब्यू मैचतारीख
वनडे23 जून, वर्ष 2007 (आयरलैंड के खिलाफ)
टी-2019 सितंबर, वर्ष 2007 (इंग्लैंड के खिलाफ)
टेस्ट06 नवंबर, वर्ष 2013 (वेस्टइंडीज के खिलाफ)

हिटमैन के हिट

  • भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक जड़ा है।
  • वर्ष 2019 में हुए विश्वकप मैच में पांच बार शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम दर्ज है।
  • रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं।

रोहित शर्मा को मिलने वाले सम्मान

  • अर्जुन पुरस्कार, वर्ष 2015
  • आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर, वर्ष 2019
  • मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, वर्ष 2020
  • आईसीसी मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर, वर्ष 2021

व्यक्तित्व से सम्बंधित यह लेख अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना न भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

pCWsAAAAASUVORK5CYII= मोहन भागवत - Mohan Bhagwat 

मोहन भागवत – Mohan Bhagwat 

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC भूपेंद्र सिंह हुड्डा - Bhupendra Singh Hooda

भूपेंद्र सिंह हुड्डा – Bhupendra Singh Hooda

Govind Ballabh Pant

गोविन्द बल्लभ पन्त – Govind Ballabh Pant

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
Top 5 Famous Temples In Maharashtra

Maharashtra Famous Temples: महाराष्ट्र के 5 प्रसिद्ध मंदिर

Next Post
Patanjali Products: पतंजलि आयुर्वेद के 14 उत्पादों पर लगा बैन

Patanjali Products: पतंजलि आयुर्वेद के 14 उत्पादों पर लगा बैन

Related Posts
Total
0
Share