वर्ल्ड कप में पहली बार जीरो पर आउट हुए विराट कोहली

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में विराट कोहली पूरी तरह से फेल रहे। उन्होंने इस मैच में नौ गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। ये पहली बार था कि वनडे वर्ल्ड कप के किसी मैच में विराट कोहली शून्य के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन इस मैच में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

भारत के लिए खेलते हुए विराट 34वीं बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए। वह सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की। सचिन भी 34 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

भारत के लिए एक से सातवें नंबर तक सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग तीसरे स्थान पर हैं। सहवाग 34 बार और रोहित शर्मा 30 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। सौरव गांगुली भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 29 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए।

कोहली ने 2011 से अब तक विश्व कप में 32 मैच खेले हैं और एक ही पारी में 53.23 की औसत से 1384 रन बनाए हैं। विश्व कप में विराट के नाम तीन शतक और नौ अर्धशतक हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 48 शतक लगाए हैं. वह इस विश्व कप में एक और शतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।

https://www.ultranewstv.com/sports/virat-kohli-was-out-on-zero-for-the-first-time-in-the-world-cup/