इस तरह करिये अपना बिजली बिल जीरो – Make your electricity bill zero in this way

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= इस तरह करिये अपना बिजली बिल जीरो - Make your electricity bill zero in this way

बिजली के बढ़ते बिल के कारण अनेक नागरिक सही से बिजली का उपयोग भी नहीं कर पाते हैं, और बिजली आज के समय में एक आम जरूरत भी बन गई है। ऐसे में बिजली बिल को कम करने के लिए और बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर एनर्जी (Solar Energy) का प्रयोग किया जा सकता है।

घर- घर लग रहे सोलर पैनल

White home scallop roof and solar panels shutterstock 1336991930 scaled 1 scaled 1 इस तरह करिये अपना बिजली बिल जीरो - Make your electricity bill zero in this way

सोलर पैनल का प्रयोग ज्यादातर घरों में देखा जा सकता है, लेकिन कम लोग ही सही क्षमता के सोलर पैनल को इंस्टाल करते हैं। सोलर सिस्टम को लगाने से पहले सबसे जरूरी है, कि अपने घर में बिजली की सही खपत की जानकारी प्राप्त की जाए।

नहीं आएगा 3-4 हज़ार बिल

solar power systems for home इस तरह करिये अपना बिजली बिल जीरो - Make your electricity bill zero in this way

यदि आपका बिजली का बिल 4 हजार रुपये तक रहता है। एवं औसतन 1 यूनिट बिजली की कीमत 8 रुपये है तो ऐसे में आपकी बिजली की खपत 500 यूनिट तक रहती है। इस प्रकार 500 यूनिट बिजली का उत्पादन करने के लिए आप 4kW के सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं। इस सिस्टम के द्वारा हर महीने 600 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम पर सरकार दे रही है सब्सिडी

WhatsApp Image 2025 01 20 at 4.17.29 PM इस तरह करिये अपना बिजली बिल जीरो - Make your electricity bill zero in this way

केंद्र सरकार द्वारा भी नागरिकों को सोलर एनर्जी का लाभ प्राप्त करने के लिए सोलर सब्सिडी प्रदान की जा रही है, ऐसे में पीएम सूर्यघर योजना को जारी किया गया है। सरकारी योजना का लाभ प्राप्त कर कम कीमत में सोलर सिस्टम को लगाया जा सकता है।

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

solar system installed in kerala home 1 इस तरह करिये अपना बिजली बिल जीरो - Make your electricity bill zero in this way

इस योजना के माध्यम से 1kW सोलर सिस्टम पर 30 हजार, 2kW सोलर सिस्टम पर 60 हजार रुपये एवं 3kW से 10kW तक की क्षमता के सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट से सब्सिडी का आवेदन कर सकते हैं।

सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम

shutterstock 1368232784 इस तरह करिये अपना बिजली बिल जीरो - Make your electricity bill zero in this way
Solar panels on the roof of the modern house. 3D rendering

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर का प्रयोग होता है, सिस्टम में सोलर पैनल द्वारा बनाई गई बिजली को ग्रिड के साथ साझा किया जाता है। एवं ग्रिड से प्राप्त होने वाली बिजली ही उपयोग घर में किया जाता है। इस प्रकार के सिस्टम में साझा होने वाली बिजली की गणना करने के लिए नेट मीटर को जोड़ा जाता है।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
vacancy job sbi bharti

Latest Sarkari Naukri 2025 Last Date: 31 January को खत्म हो जाएगी इन भर्तियों की लास्ट डेट

Next Post
sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत – Sushant Singh Rajput

Total
0
Share