ठगों का मकड़जाल, लोग हो रहे कंगाल – Web of swindlers, people are becoming destitute

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= ठगों का मकड़जाल, लोग हो रहे कंगाल - Web of swindlers, people are becoming destitute

राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरे देश में साइबर अपराधों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। लालच या अनजाने में लोग साइबर जालसाजों के चंगुल में फंस जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई को गंवा बैठते हैं। फिलहाल देश भर में बैठे जालसाज सबसे ज्यादा आठ तरीकों से लोगों की जेब से पैसे निकाल रहे हैं। 

क्या क्या तरीके हैं फसाने के 

बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर – In the name of electricity connection being cut

इसमें बिजली सप्लाई कंपनी BSES के नाम पर पीड़ित के बस मैसेज आता है। इस मैसेज में 1 लिखा होता है कि आपकी बिजली का कनेक्शन कट जाएगा यदि आपने पेमेंट नहीं की तो। इसमें पीड़ित से कुछ 10 या 5 रुपये की पेमेंट करने के लिए कहा जाता है। जैसे ही पीड़ित पेमेंट करता है या फिर आरोपी के भेजे लिंक को पीड़ित खोलता है उसके खाते से पैसे निकल जाते हैं।

घर बैठे जॉब लगवाने के नाम पर – In the name of getting a job sitting at home

सबसे ज्यादा मात्रा में पैसा लूटने का नया तरीका, घर बैठे कमाए, पार्ट टाइम जॉब, किसी मोबाइल एप्लीकेशन या व्हाट्सएप ग्रुप में ऑनलाइन निवेश कराकर अच्छा मुनाफा कमाने के नाम पर अपने जाल में फसाया जाता है। जब तक आप उस जगह पर जाकर ऑफिस चेक ना कर ले, किसी भी पार्ट टाइम जॉब पर बिलकुल विश्वास ना करें।

OLX पर सामान बेचने के नाम पर – In the name of selling goods on OLX

OLX, फेसबुक या फिर अन्य किसी सोशल मीडिया साइट पर आर्मी ऑफिसर या कोई भी सरकारी अधिकारी बनाकर, आईडी कार्ड, भेजकर आपका विश्वास जीतेंगे और फिर कोई भी सामान बेचने व खरीदने का झांसा देकर आपसे अलग अलग फीस के नाम पर पैसे लेंगे। कोई भी सामान खरीदना बेचना हो तो उस आदमी से व्यतिगत रूप में मिलकर लेन देन करें। जालसाजों के द्वारा भेजे गए किसी भी सामान का फोटो देखकर धोखा न खाएं।

डिजिटल अरेस्ट कर – Do digital arrest

इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर अपने आपको विदेशी बताकर पहले दोस्ती करना, फिर गिफ्ट भेजने के नाम पर आपको फोन आना और अपने आपको पुलिस का अधिकारी बताकर बेवकूफ बनाना कि आपके नाम से पार्सल है जिसमें कुछ ड्रग्स व अवैध पासपोर्ट पाया गया है और आपको डिजिटल अरेस्ट कर (फोन पर ही गिरफ्तार) की बातें कह कर आपसे भारी मात्रा में पैसे ले लेंगे। वो आपसे यह भी कह सकते है कि आपका पैसा RBI में ट्रांसफर हो रहा है लेकिन वो आपका पैसा फर्जी बैंक खाते में ट्रांसफर करके आपको लुट लेंगे। 

रिश्तेदार बताकर पेमेंट करवा लेते हैं – They get payment by pretending to be relatives

किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा फोन कर आपको अपना रिश्तेदार बताकर या आपके पापा भाई या किसी का जानकार बताकर अपनी बातों में फंसाकर पमेंट लेते हैं। जब तक आप अपने पिता भाई या जिसका भी जानकार वह व्यक्ति बता रहा है उस से पता ना कर ले, न ही कोई पेमेंट लें और ना ही दें। उस रिश्तेदार से सीधा ही फोन करके पता कर ले कि वाकई उस रिश्तेदार की कोई इमरजेंसी तो नहीं है। जालसाज लिंक भेजते हैं और लिंक को क्लिक करते ही पैसे आपके खाते से निकल जाता है। 

अश्लील वीडियो कॉल कर ठगते हैं – Cheat by making obscene video calls

अनजान लोगों से आई वीडियो कॉल कर बिलकुल भी न उठाएं। आप सेक्सटॉर्शन का शिकार हो सकते हैं। आपकी वीडियों का स्क्रीन रिकार्डर ऑन कर पुलिस वाले बनकर वा यूट्यूब वाले बनकर वीडियो डिलीट या अपलोड करने के नाम पर आपसे पैसा वसूल कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड सस्ता देने के नाम पर – In the name of giving cheaper credit cards

यदि आपको किसी भी अनजान व्याक्ति द्वारा बैंक कर्मचारी या क्रेडिट कार्ड प्रदाता द्वारा फोन पे ऑनलाइन फार्म भरवाने को कहा जाता है तो गलती से भी उस अनजान व्यक्ति से व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल फोन का स्क्रीन साझा न कर। वह अनजान व्यक्ति आपके स्क्रीन से आपके मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को देख सकता है और आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है।

लोन के नाम पर – In the name of loan

किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने की सोच रहे हैं तो हो जाएँ सावधान। सिर्फ अधिकृत बैंक में जाकर ही लोन ले। यह लोन एप्लीकेशन डाउनलोड करते समय आपसे आपके कॉन्टेक्ट नंबर और गैलरी के एक्सेस की परमिशन ले लेते हैं और फिर आपसे बड़ी कीमत वापस मांग करते है जो ना पूरी होने पर आपकी फोटो को नग्न अवस्था में एडिट कर करके आपके संपर्कों को भेजकर आपको मानसिक रूप से परेशान करते है और पैसे की मांग करते है।

कैसे करें बचाव – How to protect

यदि आप साइबर जालसाजी के शिकार हो गए हैं तो साइबर हेल्पलाइन, 1930 पर फोन कर नेशनल साइबर क्राइम रिपोटिंग पोर्ट पर अपनी शिकायत दर्ज कराये या ऑनलाइन www.cybercrime.gov in पर शिकायत दर्ज कराएं ।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
जल संरक्षण का मंत्र - Mantra of Water Conservation

जल संरक्षण का मंत्र – Mantra of Water Conservation

Next Post
क्रिकेट से लिया संन्यास, फिर भी भरते हैं टेक्स - Retired from cricket, still pays taxes 

क्रिकेट से लिया संन्यास, फिर भी भरते हैं टेक्स – Retired from cricket, still pays taxes 

Related Posts
Total
0
Share