राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरे देश में साइबर अपराधों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। लालच या अनजाने में लोग साइबर जालसाजों के चंगुल में फंस जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई को गंवा बैठते हैं। फिलहाल देश भर में बैठे जालसाज सबसे ज्यादा आठ तरीकों से लोगों की जेब से पैसे निकाल रहे हैं।
इसमें बिजली सप्लाई कंपनी BSES के नाम पर पीड़ित के बस मैसेज आता है। इस मैसेज में 1 लिखा होता है कि आपकी बिजली का कनेक्शन कट जाएगा यदि आपने पेमेंट नहीं की तो। इसमें पीड़ित से कुछ 10 या 5 रुपये की पेमेंट करने के लिए कहा जाता है। जैसे ही पीड़ित पेमेंट करता है या फिर आरोपी के भेजे लिंक को पीड़ित खोलता है उसके खाते से पैसे निकल जाते हैं।
सबसे ज्यादा मात्रा में पैसा लूटने का नया तरीका, घर बैठे कमाए, पार्ट टाइम जॉब, किसी मोबाइल एप्लीकेशन या व्हाट्सएप ग्रुप में ऑनलाइन निवेश कराकर अच्छा मुनाफा कमाने के नाम पर अपने जाल में फसाया जाता है। जब तक आप उस जगह पर जाकर ऑफिस चेक ना कर ले, किसी भी पार्ट टाइम जॉब पर बिलकुल विश्वास ना करें।
OLX, फेसबुक या फिर अन्य किसी सोशल मीडिया साइट पर आर्मी ऑफिसर या कोई भी सरकारी अधिकारी बनाकर, आईडी कार्ड, भेजकर आपका विश्वास जीतेंगे और फिर कोई भी सामान बेचने व खरीदने का झांसा देकर आपसे अलग अलग फीस के नाम पर पैसे लेंगे। कोई भी सामान खरीदना बेचना हो तो उस आदमी से व्यतिगत रूप में मिलकर लेन देन करें। जालसाजों के द्वारा भेजे गए किसी भी सामान का फोटो देखकर धोखा न खाएं।
इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर अपने आपको विदेशी बताकर पहले दोस्ती करना, फिर गिफ्ट भेजने के नाम पर आपको फोन आना और अपने आपको पुलिस का अधिकारी बताकर बेवकूफ बनाना कि आपके नाम से पार्सल है जिसमें कुछ ड्रग्स व अवैध पासपोर्ट पाया गया है और आपको डिजिटल अरेस्ट कर (फोन पर ही गिरफ्तार) की बातें कह कर आपसे भारी मात्रा में पैसे ले लेंगे। वो आपसे यह भी कह सकते है कि आपका पैसा RBI में ट्रांसफर हो रहा है लेकिन वो आपका पैसा फर्जी बैंक खाते में ट्रांसफर करके आपको लुट लेंगे।
किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा फोन कर आपको अपना रिश्तेदार बताकर या आपके पापा भाई या किसी का जानकार बताकर अपनी बातों में फंसाकर पमेंट लेते हैं। जब तक आप अपने पिता भाई या जिसका भी जानकार वह व्यक्ति बता रहा है उस से पता ना कर ले, न ही कोई पेमेंट लें और ना ही दें। उस रिश्तेदार से सीधा ही फोन करके पता कर ले कि वाकई उस रिश्तेदार की कोई इमरजेंसी तो नहीं है। जालसाज लिंक भेजते हैं और लिंक को क्लिक करते ही पैसे आपके खाते से निकल जाता है।
अनजान लोगों से आई वीडियो कॉल कर बिलकुल भी न उठाएं। आप सेक्सटॉर्शन का शिकार हो सकते हैं। आपकी वीडियों का स्क्रीन रिकार्डर ऑन कर पुलिस वाले बनकर वा यूट्यूब वाले बनकर वीडियो डिलीट या अपलोड करने के नाम पर आपसे पैसा वसूल कर सकते है।
यदि आपको किसी भी अनजान व्याक्ति द्वारा बैंक कर्मचारी या क्रेडिट कार्ड प्रदाता द्वारा फोन पे ऑनलाइन फार्म भरवाने को कहा जाता है तो गलती से भी उस अनजान व्यक्ति से व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल फोन का स्क्रीन साझा न कर। वह अनजान व्यक्ति आपके स्क्रीन से आपके मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को देख सकता है और आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है।
किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने की सोच रहे हैं तो हो जाएँ सावधान। सिर्फ अधिकृत बैंक में जाकर ही लोन ले। यह लोन एप्लीकेशन डाउनलोड करते समय आपसे आपके कॉन्टेक्ट नंबर और गैलरी के एक्सेस की परमिशन ले लेते हैं और फिर आपसे बड़ी कीमत वापस मांग करते है जो ना पूरी होने पर आपकी फोटो को नग्न अवस्था में एडिट कर करके आपके संपर्कों को भेजकर आपको मानसिक रूप से परेशान करते है और पैसे की मांग करते है।
यदि आप साइबर जालसाजी के शिकार हो गए हैं तो साइबर हेल्पलाइन, 1930 पर फोन कर नेशनल साइबर क्राइम रिपोटिंग पोर्ट पर अपनी शिकायत दर्ज कराये या ऑनलाइन www.cybercrime.gov in पर शिकायत दर्ज कराएं ।