अक्टूबर में लॉन्ग वीकेंड ट्रिप : भारत की इन खूबसूरत जगहों की सैर करें

अक्टूबर में लॉन्ग वीकेंड आ रहा है। ऐसे में अगर आप भी ऑफिस से 1 दिन की छुट्टी लेना चाहते हैं और 4 दिन के लिए घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं। लंबे वीकेंड के दौरान आप हिमाचल-प्रदेश से लेकर उत्तराखंड, उत्तर-पूर्व या दक्षिण-भारत तक कई खूबसूरत जगहें देख सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ मस्ती करने जा सकते हैं।

करसोग घाटी, हिमाचल

अक्टूबर में हिमाचल प्रदेश घूमने का एक अलग ही मजा है। अक्टूबर में न तो अधिक ठंड होती है और न ही अधिक गर्मी। हिमाचल प्रदेश में आप शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी या स्पीति वैली जैसी मशहूर जगहों पर तो कई बार गए होंगे, लेकिन अगर आप किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो करसोग वैली पहुंच सकते हैं। हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत गोद में स्थित करसोग घाटी अपनी सुंदरता के साथ-साथ मनमोहक दृश्यों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है।

श्रीनगर, उत्तराखंड

ये जम्मू-कश्मीर का श्रीनगर नहीं है, बल्कि ये श्रीनगर उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में मौजूद है. उत्तराखंड में मौजूद नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश, अल्मोड़ा आदि मशहूर जगहों के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन श्रीनगर किसी खूबसूरत जन्नत से कम नहीं है।

पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित श्रीनगर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ खूबसूरत नजारों के लिए भी काफी मशहूर है। बादलों से ढके पहाड़, घास के मैदान, देवदार के पेड़, झीलें और झरने इस जगह की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं।

शिवसागर, असम

नॉर्थ ईस्ट अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। नॉर्थ ईस्ट में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां घूमने के बाद पर्यटक विदेश जाना भूल जाएंगे। अरुणाचल प्रदेश से लेकर मणिपुर तक और सिक्किम से लेकर असम तक ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं।

अगर आप अक्टूबर में पड़ने वाले लंबे वीकेंड के दौरान नॉर्थ-ईस्ट की किसी खूबसूरत जगह पर घूमना चाहते हैं तो आपको शिवसागर पहुंचना चाहिए। शिवसागर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई ऐतिहासिक जगहों के लिए भी मशहूर है। यह राजधानी गुवाहाटी से लगभग 220 किमी की दूरी पर स्थित है।

गोकर्ण, कर्नाटक

कर्नाटक में गोकर्ण भी एक ऐसी जगह है जहां आप लंबे वीकेंड के लिए जा सकते हैं। अरब सागर के तट पर स्थित गोकर्ण अपने खूबसूरत समुद्र तटों के साथ-साथ खूबसूरत नजारों के लिए भी जाना जाता है। यहां आप नीले पानी और सफेद रेत के बीच परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

https://www.ultranewstv.com/travel/long-weekend-trip-in-october-visit-these-beautiful-places-in-india/