दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, ट्रेने-फ्लाइटस हुई लेट – Dense fog engulfs Delhi NCR, trains and flights delayed

Monika
दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, ट्रेने-फ्लाइटस हुई लेट – Dense fog engulfs Delhi NCR, trains and flights delayed

दिल्ली में ठण्ड बढ़ती जा रही है। दिल्ली और आसपास के सभी इलाके कोहरे की चादर से लिपटे हुए है।
कोहरा इतना है कि सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। विजिबिलिटी गिरकर जीरो हो गई हैं। आज इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा देखा गया है।

10 जनवरी की सुबह

दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, ट्रेने-फ्लाइटस हुई लेट – Dense fog engulfs Delhi NCR, trains and flights delayed

देश की राजधानी दिल्ली में आज, 10 जनवरी की सुबह-सुबह पूरी तरह कोहरे में लिपटी नजर आई। कोहरा इतना है कि कुछ भी नज़र नहीं आ रहा है। विजिबिलिटी जीरो मीटर तक गिर गई है। घर से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियों की रफ्तार ऐसी थम गई है कि 20 ज्यादा स्पीड पर चलना मुश्किल हो रहा है।

फ्लाइटस में देरी

दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में भी देरी होने की संभावना बनी हुई है। आईजीआई एयरपोर्ट पर आज सुबह 4 बजे से ही शून्य दृश्यता है, जिससे उड़ान परिचालन प्रभावित है। आईजीआई एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट कंपनी के संपर्क में रहें। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार भी थाम दी है।

कोहरे के साथ स्मॉग की चादर छाई

कोहरे के साथ-साथ दिल्ली में स्मॉग की चादर भी छाई हुई है। आज प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। सुबह 6 बजे के अपडेट के मुताबिक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 409 दर्ज किया गया। 

प्रदुषण का पैमाना

प्रदूषण को वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई द्वारा मापा जाता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है।