यूपी में अगले 5 दिन हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट – UP Weather Update

मौसम विभाग के मुताबिक़ उत्तर भारत में सर्दी पड़ने की बड़ी वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) है। इन दिनों पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठण्ड ज़्यादा पड़ रही है। हालांकि उत्तर भारत के कुछ इलाकों में दिन के वक्त धूप निकलना शुरू हो गई है। इस पर मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि यह सर्दी से थोड़ी बहुत राहत है। इसके बाद ठण्ड एक बार फिर से दस्तक दे सकती है। मौसम विभाग द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से हिमालय के क्षेत्र पर काफी ज़्यादा दबाव पड़ रहा है जिसकी वजह से 23 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बारिश पड़ सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस बारिश के साथ बादलों के गरजने की भी पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के उच्च इलाकों में हल्की छींटें पड़नी की संभावना भी जताई है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति कायम रह सकती है। उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है।