नव – Nav (Rapper) जन्मदिन विशेष : 3 नवंबर

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= नव - Nav (Rapper) जन्मदिन विशेष : 3 नवंबर

नवराज सिंह गोराया (नव रैपर) एक कनाडाई रैपर, सिंगर, और सॉन्ग निर्माता है, नवराज को उनके फैंस नव नाम से जानते है। नव ने साल 2015 से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कनाडाई रैपर ड्रेक के साथ बैक टू बैक सॉन्ग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद नव ने 2016 में उनका एक सॉन्ग माइसेल्फ साउंडक्लाउड पर वायरल हो गया और इस गाने के बाद नव ने सिंगिंग की दुनियां में एक नई पहचान बना ली।।

Born3 November, 1989
Born place Toronto, Canada
Education Metalworks Institute
Born place Toronto, Canada
Occupation Rapper, Singer, Songwriter, Record producer 
Starting Year 2014
Genres Hip Hop, Trap 

शुरुआत

नवराज सिंह गोराया का जन्म 3 नवंबर, 1989 को टोरंटो, कनाडा में हुआ था। नव की मां एक कंप्यूटर इंजिनियर है और नव के पिता टोरंटो में एक फॉर्कलिफ्ट चलाते थे। नव को पहली बार सिंगिग में रुचि तब आई जब उनकी मां ने उन्हें तीसरी क्लास में एक बूमबॉक्स दिलाया। नव के चाचा भी भारत में एक मशहूर पांजबी सिंगर थे, वो नव को स्टूडियो में अपने साथ ले जाने लगे। जब नव हाई स्कूल में थे तब उन्होंने एक मैशअप बनाया और नव ने टोरंटो के कलाकार के लिए बिट्स बनाना शुरू कर दिया। धीरे धीर नव साउंडक्लाउड पर फेमस हो गए। साल 2010 में नव ने ओंटारियो के मेटलवर्क्स इंस्टीट्यूट से ऑडियो प्रोडक्शन और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ अपनी पढ़ाई पूरी की।

करियर

नव ने जुलाई 2015 में अपने साथी कनाडाई रैपर और सिंगर ड्रेक के साथ बैक टू बैक सॉन्ग रिलीज किया, 4 सितंबर 2015 को नव ने साउंडक्लाउड और यूट्यूब अपना पहला सोलो टेक में सिंपल लांच किया जिसे, अठारह मिलियन से अधिकबार सुना जा चुका है। फरवरी 2018 को नव जूनो अवॉर्ड्स में ब्रेकथ्रू आर्टिस्ट ऑफ द ईयर के लिए जूनो अवॉर्ड्स के लिए नामित हुए। इसके बाद नव लगातार नई नई ऊंचाइयों पर पहुंचते रहे। 

स्टूडियो एलबम 

रेकलेस (2018), बैड हैबिट (2019), गुड इंटेंशंस(2020), डेमोंस प्रोटेक्टेड बाय एंजिल्स(2022)

अवॉर्ड एंड नॉमिनेशंस

2018 जूनो अवॉर्ड (नॉमिनेटेड), 2019 जूनो अवॉर्ड (नॉमिनेटेड), 2020 जूनो अवॉर्ड (नॉमिनेटेड)

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Previous Post
अनु मालिक -Anu Malik जन्मदिन विशेष : 2 नवंबर

अनु मालिक -Anu Malik जन्मदिन विशेष : 2 नवंबर

Next Post
अंतरिक्ष यात्री कैसे पीते हैं पानी - How do astronauts drink water?

अंतरिक्ष यात्री कैसे पीते हैं पानी – How do astronauts drink water?

Related Posts
Total
0
Share