अल्ट्रान्यूज़ टीवी के दैनिक समाचार सेक्शन में आपका स्वागत है। प्रतिदिन के समाचारों के अपडेट्स के लिए वन पॉइंट सॉल्यूशन - ‘डेली न्यूज़ - UltranewsTV’।
➤ Earthquake In Nepal : भूकंप के बाद आया आफ्टरशॉक
नेपाल में भूकंप के अगले दिन आफ्टरशॉक के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 दर्ज की गई। शुक्रवार को आया भूकंप नेपाल में 2015 के भूकंप के बाद सबसे विनाशकारी है।
ॐ ➤ Ahoi Ashtami : आज मनायी जा रही है अहोई अष्टमी
जाने अहोई अष्टमी 2023 तिथि, मुहूर्त कथा..
➤ Elvish Yadav : सांपों का जहर परोसने के मामले में हिरासत में लिए गए एल्विश यादव
एल्विश यादव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि यूट्यूबर को राजस्थान के कोटा से कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया था। हालांकि, बताया ये भी जा रहा है कि बाद में पूछताछ के बाद छोड़ भी दिया।
ॐ ➤ Radha Kund Snan : आज लगेगी श्रद्धा की डुबकी राधा कुण्ड स्नान
रविवार, नवम्बर 5, 2023 – राधा कुण्ड अर्ध रात्रि स्नान मुहूर्त – 11:37pm से 12:29am, 6 नवम्बर 2023
➤ Bank of India Q2 results : सितंबर तिमाही में 52% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में सुधार
तिमाही के दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी में तेजी से सुधार हुआ है। इसके साथ ही लेंडर का मार्जिन भी बढ़ा है। यही वजह है कि सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में उछाल देखने को मिला है। हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफे में 6 फीसदी की गिरावट आई है
➤ ‘भारत रत्न’ भूपेन हजारिका पुण्यतिथि
महान संगीतज्ञ, गीतकार व गायक, संगीत जगत के अमूल्य निधि, ‘भारत रत्न’ भूपेन हजारिका की कालजयी रचनाएं मनोरंजन के साथ ही सामाजिक परिवर्तन का भी माध्यम हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
ॐ ➤ राम मंदिर अनुष्ठान आज ‘अक्षत पूजा’ के साथ शुरू होगा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के लिए ‘अक्षत पूजा’ समारोह का आयोजन किया है। समारोह के दौरान 1,000 किलोग्राम चावल को हल्दी और घी के साथ मिलाकर 200 स्वयंसेवकों को वितरित किया जाएगा, जो इसे पूरे देश में वितरित करेंगे। इसका उद्देश्य अभिषेक समारोह के बारे में जागरूकता फैलाना और जनता को इसमें शामिल करना है। साथ ही चावल के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में पर्चे भी बांटे जाएंगे। ट्रस्ट अयोध्या में परिवारों को चावल भी वितरित करेगा और उन्हें पड़ोसी जिलों में अपने रिश्तेदारों के साथ इसे साझा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।