यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 10 हजार करोड़ का कारोबार – Business worth Rs 10 thousand crore in UP International Trade Show

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 10 हजार करोड़ का कारोबार - Business worth Rs 10 thousand crore in UP International Trade Show

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) के पांच दिन प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए अहम साबित हुए हैं। व्यापार मेला प्रदेश के व्यापारियों और MSME इकाइयों के लिए लिए सुनहरा अवसर साबित हुआ। ट्रेड शो में पांच दिनों में 10 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेले में सबसे ज्यादा वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट की मांग रही। अगले वर्ष 25 से 29 सितंबर को तीसरे संस्करण का आयोजन होगा।

छोटे उद्यमी के पास रही ज्यादा डिमांड – Small entrepreneurs have more demand

व्यापार मेले में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए छोटे उद्यमियों ने पांच हजार करोड़ के ऑर्डर के करार किए हैं। इनमें से कई करार फिलहाल प्राथमिक स्तर पर हैं जो आने वाले कुछ दिनों में फाइनल हो जाएंगे। खास बात यह busiहै कि छोटे उद्यमियों को इस बार अमेरिका और यूरोप के देशों के साथ भूटान, श्रीलंका और दुबई से भी बड़े ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। कारोबारियों ने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार मेले में दोगुने से ज्यादा ऑर्डर मिले हैं।

पांच लाख से अधिक लोग पहुंचे, बना रिकॉर्ड – More than five lakh people reached, record made

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के अंतिम दिन इंडिया एक्सपो मार्ट में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पांच दिन चले मेले में रिकॉर्ड पांच लाख से ज्यादा लोग पहुंचे। पिछली बार मेले में पहुंचने वालों की संख्या 3 लाख से अधिक थी। वहीं रविवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मेले के समापन होने की घोषणा की।

उन्होंने सफल आयोजन कराने के लिए सभी को बधाई दी। मौके पर अलग-अलग समूहों तथा हस्तशिल्पियों और मेले में शामिल होने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया। मौके पर प्रत्येक हॉल में सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसमें संभल के अमेजन क्राफ्ट, मुरादाबाद के मुगल ओवरसीज, और गौतमबुद्ध नगर के आरोग्य स्टाल शामिल रहे। 

डाइपर गीला हुआ तो बज उठेगी मोबाइल की घंटी – Mobile will ring if diaper gets wet

अब डाइपर गीला हुआ तो फोन में घंटी बजेगी। मेरठ यूनिवर्सिटी की विद्यार्थी शालिनी राणा, हर्ष और वंश ने स्मार्ट डाइपर इंडिकेटर सेंसर डिवाइस तैयार की है। उन्होंने इस डिवाइस का प्रदर्शन दूसरे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में किया। हर्ष ने बताया, इसके बाजार में आते ही बच्चों और बुजुगों के परिजनों को काफी सुविधा हो जाएगी। डाइपर गीला होने पर यह संदेश भेज देगी। यदि कई बार भेजे गए संदेश के बाद भी डाइपर नहीं बदला गया तो संबंधित के पास फोन आ जाएगा। डिवाइस आईओटी बेस है। वाईफाई और ब्लूटूथ से संचालित होती हैं। सिलिकॉन से डिवाइस को कवर किया गया है। नवंबर में बाजार में यह लांच हो जाएगी। इसकी बाजार वेल्यू 200 रुपये होगी। 

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी – BJP

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस - International Translation Day

अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस – International Translation Day

Next Post
शाहरुख को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, एनिमल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार - Shahrukh gets best actor award, Animal gets best film award

शाहरुख को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, एनिमल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार – Shahrukh gets best actor award, Animal gets best film award

Related Posts
Total
0
Share