Babar Azam: बाबर आज़म ने तोड़ा 733 दिनों का अर्धशतक सूखा, पूरे किए 4000 टेस्ट रन

elWgAAAABJRU5ErkJggg== Babar Azam: बाबर आज़म ने तोड़ा 733 दिनों का अर्धशतक सूखा, पूरे किए 4000 टेस्ट रन

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने खराब फॉर्म का सिलसिला तोड़ते हुए 733 दिनों के बाद अर्धशतक जड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बाबर ने 85 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे।

इससे पहले, बाबर का आखिरी अर्धशतक दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में आया था। लगातार 19 पारियों तक 50 से अधिक रन नहीं बना पाने के बाद, इस अर्धशतक ने उनके प्रशंसकों को राहत दी है।

1478726 pk Babar Azam: बाबर आज़म ने तोड़ा 733 दिनों का अर्धशतक सूखा, पूरे किए 4000 टेस्ट रन

इसके अतिरिक्त, बाबर आज़म ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन भी पूरे किए, जिससे वे तीनों प्रारूपों में 4000 से अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

5fae1f6773008 1 Babar Azam: बाबर आज़म ने तोड़ा 733 दिनों का अर्धशतक सूखा, पूरे किए 4000 टेस्ट रन

हालांकि, मैच की स्थिति की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 211 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 301 रन बनाकर बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 212 रन बना लिए हैं, जिससे उन्हें 122 रनों की बढ़त मिली है।

बाबर आज़म की इस पारी से उनके फॉर्म में वापसी की उम्मीदें बढ़ी हैं, जो आगामी मैचों में पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
नाना पाटेकर - Nana Patekar

नाना पाटेकर – Nana Patekar

Next Post
रामानंद सागर - Ramanand Sagar

रामानंद सागर – Ramanand Sagar

Related Posts
Total
0
Share