क्यों बढ़ाया ट्रम्प ने टैरिफ़, किन देशों को होगा नुकसान?

a man holding a sign

अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने के साथ ही दिया इन देशों को बड़ा झटका!

ट्रम्प का कहना है कि मेक्सिको और कनाडा से अमेरिका में अवैध प्रवास और ड्रग आयात लगातार हो रहा है जिससे अमेरिका को समग्र रूप से समस्याओं का सामना करना का पढ़ रहा है, इस गैर-कानूनी आयात की प्रतिक्रिया में ट्रम्प ने अमेरिका का नया टैरिफ़ जारी किया।

बताया गया है कि जब तक इस अवैध आयात पर रोक नहीं लगती, तब तक मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सामान पर 25% का टैक्स लगाना निर्धारित किया।

इसी के साथ ट्रम्प ने चीन और यूरोप पर भी भारी टैक्स लगाने का फैसला लिया, चीन के आयात पर 10 फीसदी तक का टैक्स लगाने की बात सामने आ रही है।

क्या है टैरिफ़  ?

टैरिफ़ एक शुल्क या कर है जो किसी वस्तु के आयात पर लगाया जाता है।

उदाहरण के लिए, किसी देश में किसी वस्तु का आयात किया जा रहा है, जिसका मूल्य 60,000 है जिस पर 25 % टैक्स लगाया है, तब इस वस्तु पर लगने वाला कर हुआ, यह 15,000 जिसका भुगतान सामान निर्यात करने वाले देश या वह कंपनी द्वारा होगा जिसने सामान का निर्यात किया है। 

इस कर का असल भोज किस पर पड़ेगा? इसकी पुष्टि करना जटिल है, यह विभिन्न देशों की अपनी-अपनी आर्थिक नीतियों पर भी निर्भर है

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
स्वामी प्रणवानन्द - Swami Pranavananda

स्वामी प्रणवानन्द – Swami Pranavananda

Next Post
a man standing in front of a microphone

मुख्यमंत्री योगी ने पूछा – अरविन्द केजरिवाल लगाएंगे यमुना में डुबकी?

Related Posts
Total
0
Share