अमृत उद्यान – कैसे जाएँ? नजदीकी मेट्रो स्टेशन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 

Amrit Uduyan, Rashtrapati Bhavan New Delhi
Amrit Uduyan, Rashtrapati Bhavan New Delhi

Amrit Uduyan : अमृत उद्यान दिल्ली के खूबसूरत स्थानों में से एक है। वर्ष में एक बार कुछ हफ़्तों के लिए अमृत उद्यान को आम जनता के लिए खोल दिया जाता है। अमृत उद्यान में फूलों की ख़ूबसूरती आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र है।

अमृत उद्यान में कैसे जाएँ? | क्या करें? | क्या न करें?

  • उद्यान में प्रवेश से पूर्व अपनी ऑनलाइन एंट्री टिकट अवश्य लेलें। उद्यान में प्रवेश का कोई शुल्क नहीं है।
  • उद्यान में प्रवेश से पूर्व अपनी ई-टिकट अपने मोबाइल में अवश्य डाउनलोड करके चलें।
  • अमृत उद्यान घूमने के लिए एक स्वस्थ जवान पुरुष अथवा महिला को 50 से 60 मिनट लग सकता है।
  • अ-स्वस्थ लोग, पैदल ना चल पाने में समर्थ बच्चे एवं वृद्ध अमृत उद्यान जाने से बचें। हांलाकि जगह-जगह प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है।
  • अमृत उद्यान में मोबाइल फ़ोन, पानी की बोतल ले जा सकते हैं। अतः पानी स्वयं लेकर जाना बेहतर होगा।
  • अमृत उद्यान घूमने के लिए आराम दायक कपड़े चुनें।
  • उद्यान तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो सबसे सुविधा जनक साधन है।

अमृत उद्यान 2024 थीम – Amrit Udyan 2024 Theme

हर वर्ष के अनुरूप ही, इस वर्ष अमृत उद्यान की थीम ट्यूलिप फूल और उसकी अन्य प्राजातियां हैट्यूलिप (Tulip) वसंत ऋतु में खिलने वाला पौधा है। यह लिली परिवार का बारह मासी पुष्प है। ट्यूलिप के फूल बड़े ही चमकदार होते हैं। इस फूल के प्रमुख रंग लाल, पीले, सफ़ेद और नीले हैं। ट्यूलिप के फूलों को उलटने पर ये पगड़ी की तरह दिखते पड़ते हैं। इसलिए, वनस्पति विज्ञान के ट्यूलिया (Tulipa) वंश का पारिभाषिक उद्गम ईरानी भाषा के शब्द टोलिबन (अर्थात् पगड़ी) से माना जाता है।

Tulip Flowers in Amrit Udyan

राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान, जहां आकर आप कई तरह के गुलाब ट्यूलिप औषधीय पेड़-पौधे देख सकते हैं। देश ही नहीं विदेशों से भी दर्शक यहां पहुंचते हैं। अमृत उद्यान में 100 से भी ज्यादा किस्म के फूल लगे हैं। इसके अलावा यहां 225 साल पुराना शीशम (225 year old Sheesham or Indian Rosewood tree) का पेड़ भी आकर्षण का क्रेंद्र है।

यदि आप भी इस अद्भुत पुष्प वाटिका का आनंद लेना चाहते हैं, चालिये हम आपसे साझा करते हैं अमृत उद्यान से सम्बंधित सभी जानकारियां। 

अमृत उद्यान कब खुलेगा – Amrit Udyan Opening

2 फरवरी से राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान खुलने वाला है। अमृत उद्यान (Amrit Udyan) यानी राष्ट्रपति भवन वाला फूलों का बगीचा इस बार 2 फरवरी से 31 मार्च तक खुला रहेगा।

अमृत उद्यान जाने की टाइमिंग – Amrit Udyan Timings

अमृत उद्दान आम लोगों के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रहता है। सोमवार को उद्दान बंद रहता है। आखिरी प्रवेश शाम को 4 बजे तक होगा।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – Amrit Udyan nearest Metro Station

अमृत ​​उद्यान एंट्री (गेट नंबर 35) कनॉट प्लेस से 2.7 किलोमीटर दूर स्थित है। राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन इससे काफी नजदीक है। केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 से आप मुफ्त शटल सेवा का उपयोग करके अमृत उद्यान तक पहुँच सकते हैं।

  • केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन – 2.0 किमी
  • शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन – 2.0 किमी
  • केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 से मुफ्त शटल सेवा उपलब्ध है।

कैसे करें बुकिंग? – Booking Steps

अमृत उद्यान जाने की टिकट के लिए visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में लगी कियॉस्क मशीन या वहां मौजूद काउंटर से भी टिकट ले सकते हैं। अमृत उद्यान में एंट्री निशुल्क रहेगी यानी टिकेट फ्री है। 

Amrit Udyan Booking Form
Amrit Udyan Booking Form
  • सबसे पहले आप https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर जाएँ।
  • इसके बाद दिल्ली शहर के ऑप्शन पर जाकर अमृत उद्यान पर क्लिक करें।
  • यहां Book your visit ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Book your visit ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Date and Slot का ऑप्शन चुनें।
  • यहां अपने अनुसार दिन देखें।
  • अब एक व्यक्ति/या छोटा समूह (अधिकतम 30), पीएसयू/कॉर्पोरेट (अधिकतम 30) और स्कूल/कॉलेज (ज्यादा से ज्यादा 50) की संख्या चुनें।
  • अब आपके सामने टाइम शो होगा, अपने हिसाब से टाइम 10:00 AM, दिन के 11 बजे, दोपहर 12 बजे, 01:00 बजे दोपहर, 2बजे, 3 बजे और 4 बजे चुन सकते हैं।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर, ओटीपी डालें।
  • आखिर में अपनी प्राइवेट जानकारी डालकर बुक ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां टिकट बुक हो जाएगी।
यह भी पढ़ें ↓

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC बैटरी से उड़ान भरेंगे विमान - Planes will fly on batteries

बैटरी से उड़ान भरेंगे विमान – Planes will fly on batteries

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC सिंघम अगेन का जल्द रिलीज होगा ट्रेलर - Singham Again trailer will be released soon

सिंघम अगेन का जल्द रिलीज होगा ट्रेलर – Singham Again trailer will be released soon

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC गाजियाबाद के तीन मंदिरों में नहीं चढ़ेगा बाजार का बना प्रसाद - Prasad made in the market will not be offered in three temples of Ghaziabad

गाजियाबाद के तीन मंदिरों में नहीं चढ़ेगा बाजार का बना प्रसाद – Prasad made in the market will not be offered in three temples of Ghaziabad

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice Presidents of India

RSS - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

RSS – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी – BJP

Total
0
Shares
1 comment
Leave a Reply
Previous Post
वैलेंटाइन्स डे ऑउटफिट्स -Valentines Day Outfits

वैलेंटाइन्स डे ऑउटफिट्स -Valentines Day Outfits

Next Post
Ram_katha

श्री राम कथा, सिरसागंज (Shri Ram Katha, Sirsaganj Firozabad) : Live

Related Posts
Total
0
Share