मुगल गार्डन का नाम हुआ ‘अमृत उद्यान’

मुगल गार्डन का नाम हुआ अमृत उद्यान
image source : ultranewstv.com

फूलों की सुंदरता को एन्जॉय करने के लिए मुगल गार्डन (Mughal Garden) एक बेहतरीन प्लेस है। सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है। हमे आज़ाद हुए 75 वर्षों का समय हो चुका है। अमृत महोत्सव के दौरान केंद्र सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है। अमृत उद्यान में फूलों की अलग – अलग प्रजातियों को निहार सकते हैं।

अमृत उद्यान दिल्ली के खूबसूरत स्थानों में से एक है। वर्ष में एक बार कुछ हफ़्तों के लिए अमृत उद्यान को आम जनता के लिए खोल दिया जाता है। अमृत उद्यान में फूलों की ख़ूबसूरती आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र है। अगर आप भी अमृत उद्यान में घूमने का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको हमारा यह लेख ज़रूर पढ़ना चाहिए।

अमृत उद्यान कब खुलेगा
मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति भवन की ओर से अमृत उद्यान 31 जनवरी से 30 मार्च तक खोला जाएगा। नाम बदलने की घोषणा के बाद दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने मुगल गार्डन के नाम का बोर्ड हटा दिया था।

आम जनता के लिए अमृत उद्यान 12 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक खुला रहेगा। अमृत उद्यान का दीदार करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना ज़रूरी है। यह रजिस्ट्रेशन आपको 24 घंटे पहले करवाना होगा। जिस दिन आप यहाँ घूमने जाना चाहते हैं उससे एक दिन पहले रजिस्ट्रेशन करवा लें।

आप मुगल गार्डन के अंदर मोबाइल फ़ोन लेकर जा सकते हैं लेकिन यहाँ कैमरा ले जाना मना है।

कब बंद रहता है अमृत उद्यान ?
हर साल सोमवार के दिन अमृत उद्यान बंद रहता है। सोमवार का दिन छोड़ कर आप किसी भी दिन यहाँ घूमने का प्लान बना सकते हैं। इसके अलावा आप 12 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक किसी भी दिन मुगल गार्डन का दीदार कर सकते हैं।

Total
0
Shares
Previous Post
Oscar 2023 : दीपिका पादुकोण को मिली ये बड़ी ज़िम्मेदारी, भारत का बढ़ेगा मान - सम्मान

Oscar 2023 : दीपिका पादुकोण को मिली ये बड़ी ज़िम्मेदारी, भारत का बढ़ेगा मान – सम्मान

Next Post
माँ का हाल जानने अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी - PM Modi Mother Health LIVE UPDATES

Women’s Day 2023 : हीराबेन – महिलाओं के लिए प्रेरणा की स्त्रोत

Related Posts
Total
0
Share
राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भारत की सबसे लंबी नदियाँ भारत में सबसे ऊंची मूर्तियां नवरात्रि के 9 दिन, 9 कलर, 9 आउटफिट्स घर पर हरा धनिया उगाने के आसान तरीके भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर राजस्थान के मशहूर गायक और गायिकाएं बिहार के बेस्ट ट्यूरिस्ट प्लेसेस बिहार के मशहूर व्यक्तित्व बिहार के मशहूर व्यंजन