Oscar 2023 : दीपिका पादुकोण को मिली ये बड़ी ज़िम्मेदारी, भारत का बढ़ेगा मान – सम्मान

Oscar 2023 : दीपिका पादुकोण को मिली ये बड़ी ज़िम्मेदारी, भारत का बढ़ेगा मान - सम्मान
image source : twitter

दीपिका पादुकोण ने जहाँ एक ओर सभी को अपनी बेहतरीन अदाकारी का दीवाना बनाया है तो वहीं उन्होंने बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में देकर अवार्ड फेस्टिवल्स में भारत का मान सम्मान भी बढ़ाया है। ऑस्कर में भारत को गर्व महसूस कराने का मौका एक बार फिर से दीपिका पादुकोण को मिला है। 95 वे ऑस्कर समारोह में बॉलीवुड की हसीं अदाकारा दीपिका पादुकोण प्रेसेंटर की भूमिका में नज़र आने वाली हैं।

दीपिका ने साझा की ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट

दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अक्सर तस्वीरें और वीडियोस साझा करती रहती हैं। इस बार भी दीपिका पादुकोण ने यह सूचना अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऑस्कर प्रेसेंटेर्स की लिस्ट जारी की है, जिनमें ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, रिज अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज़, ट्रॉय कोत्सुर, ड्वेन जॉनसन, जेनिफर कोनेली, सैमुअल एल जैक्सन, मेलिसा मैककार्थी, जो सलदाना, डॉनी येन, जोनाथन मेजर्स और क्वेस्टलोव भी शामिल हैं और साथ ही दीपिका पादुकोण का नाम भी मेंशन हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए “#ऑस्कर#ऑस्कर95″ का हैशटैग भी दिया है।

दीपिका के फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी

दीपिका ने जैसे ही इस पोस्ट को शेयर किया वैसे ही उनके इंस्टा पोस्ट का कॉमेंट सेक्शन बधाई के मैसेजिस से भर गया। उन्हें बधाइयाँ देने वाले उनके फैंस के मैसेजिस के बीच एक मैसेज उनकी बहन अनीशा पादुकोण का भी है। उनकी बहन ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘बूम‘। वैसे कमेंट करने के मामले में उनके पति रणवीर सिंह भी पीछे नहीं रहे। उनके पति ने कमेंट सेक्शन में फ्लैप वाले इमोजीस पोस्ट किए हैं।

भारत की तीन फिल्में ऑस्कर के लिए हुई नॉमिनेट

95 वे ऑस्कर अवार्ड्स 12 मार्च को (भारत में 13 मार्च को) लोस एंजल्स के डोली थियेटर में आयोजित किया जाएगा। ऑस्कर के मामले में भारत के लिए यह साल बेहद खास है क्योंकि इस बार भारत की एक नहीं बल्कि तीन फिल्मों को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है, जिनमें फिल्म आरआरआर का नाटू नाटू’ बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ है। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में इसी सॉन्ग को इसी कैटेगरी के लिए गोल्डन ग्लोबल पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है। इसके अलावा शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म और गुनीत मोंगा की ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट किया गया है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
दिल्ली एनसीआर में यहाँ से खरीदें सस्ते और अच्छे गमले, आपका वीडियो नहीं होगा वायरल

दिल्ली एनसीआर में यहाँ से खरीदें सस्ते और अच्छे गमले, आपका वीडियो नहीं होगा वायरल

Next Post
मुगल गार्डन का नाम हुआ अमृत उद्यान

मुगल गार्डन का नाम हुआ ‘अमृत उद्यान’

Related Posts
Total
0
Share