इन दिनों विश्व भर में भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका की आर्थिक स्थिति और राजनीतिक उठापटक की चर्चा चारों ओर है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग अब सड़कों पर उतर आये हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे इस देश में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को एक पिकनिक स्पॉट के रूप में बदल दिया है। श्रीलंका से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें लोग राष्ट्रपति भवन के स्विमिंग पूल में स्विमिंग और जिम में घुस कर जिमिन्ग करते नजर आ रहे हैं।
रोज़ाना सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाली तस्वीरें लोगों को चौंका रही हैंं। लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले इस भवन के बाहर सैंकड़ों लोग एकत्रित हो रहे हैं। कोई यहां भवन के बाहर खड़े होकर सेल्फी ले रहा है तो कोई राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठ कर राष्ट्रपति होने का अनुभव ले रहा है। गोटा गो होम के नारों से भवन गूंज रहा है।
यह प्रदर्शनकारी पूर्ण रूप से राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमाए बैठे हैं। इनकी मांग है कि जल्द से जल्द राजपक्षे अपने पद से इस्तीफा दें वरना यह लोग पीएम आवास को भी कब्जे में ले लेंगे।
क्यों हुए ऐसे हालात
पिछ्ले लंबे समय से सरकार की कुनीतियों के कारण श्रीलंका आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। सामानों की कीमते लगातार बढ़ती जा रही है। पेट्रोल और दवाई जैसे जरूरी चीज़ों की कीमतों में रोज़ाना उछाल हो रहा है। समय के साथ लोगों में सरकार के विरुद्ध इतना गुस्सा भर गया कि लोग राजधानी कोलंबो में एकत्रित होने लगे। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास को घेर लिया। धीरे -धीरे सभी प्रदर्शनकारी आवास के भीतर दाखिल होने लगे और भवन के भीतर मौजूद चीज़ों का लुत्फ उठाने लगे। मौजूदा जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों के खौफ से एक दिन पहले ही राजपक्षे भवन छोड़कर कहीं बाहर चले गये थे।