सबसे मनोरंजक टीवी शो “भाभी जी घर पर है” में मलखान सिंह का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का कुछ ही
दिन पहले निधन हो गया था. देहांत से कुछ दिन पहले उन्होंने एक घर खरीदा था जिस पर वर्तमान समय में 50
लाख का कर्ज है. भाभी जी घर पर है के शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन दीपेश के
परिवार की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाने का काम किया है. हाल ही में सौम्या टंडन ने एक वीडियो शेयर कर
लोगों से अपील की है कि दीपेश के परिवार के लिए मदद का हाथ बढ़ा कर उनके घर का 50 लाख का कर्ज़
उतारने में उनका सहयोग करें. जिससे दीपेश के घर का कर्ज खत्म हो जाए और उनका परिवार कर्ज मुक्त हो उस
घर में रह सके.
सौम्या टंडन ने दीपेश के घर वालों की मदद
सौम्या टंडन ने दीपेश भान के निधन के बाद उनके घर वालों की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. सौम्या ने
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए दीपेश भान को याद किया. साथ ही उन्होंने बताया कि दीपेश ने अपने
घर वालों के लिए एक घर खरीदा था. जिसकी ईएमआई दिपेश खुद भर रहा था. लेकिन, दीपेश के निधन के बाद
उसका परिवार काफी परेशानियों से गुजर रहा है. ऐसे में सौम्या ने लोगों से दीपेश के घर वालों की मदद करने की
अपील की.
आगे वीडियो में सौम्या ने कहा दीपेश भान बहुत ही खुश मिजाज आदमी था. वह बहुत ही बातूनी भी था. हर
समय दीपेश अपने घर की बातें किया करता था. बाद में उन्होंने शादी की जिसके बाद उनका एक छोटा सा प्यारा
बेटा भी है. हालांकि दीपेश हम सभी को छोड़कर जा चुका है. लेकिन उसकी यादें हम कभी भी नहीं भुला पाएंगे. तो
एक कदम दीपेश के घर का कर्ज़ खत्म कर उसके परिवार को उस घर में रहने का अवसर दें. जिसके लिए सौम्या
टंडन ने एक फंड का भी अपने वीडियो में जिक्र किया. जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप जितना भी
अमाउंट हो सके उसमें डालें अकाउंट की सारी डिटेल्स भी शेयर की गई है. जिससे दीपेश के घर का कर्ज़ खत्म हो
और दीपेश का सपना पूरा कर उसको नमन करते हैं.