पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीसी सिंह ने गुरुवार को कहा कि वह जल्दी ही बीजेपी में शामिल होंगे. वह नालंदा के
सिलाव में भगवामय में 2 दिन पहले नजर आए थे. जिसके बाद से आरपीसी सिंह की बीजेपी में शामिल
होने की चर्चाएं जोरो शोरों से होने लगी. वही एक बार फिर आरपीसी सिंह ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री
पद के लिए तंज कसा. आरपीसी सिंह ने तंज कसते हुए कहा नीतीश कुमार सात जन्म में भी प्रधानमंत्री
नहीं बन सकते. वह केंद्र मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा नीतीश कुमार झूठ बोल रहे हैं. देश कुमार
की सहमति के साथ ही वह केंद्र मंत्री बने थे. इससे ललन सिंह को भी इस बात की पूरी जानकारी थी.
बता दें कि बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद आरपीसी सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो जाने की
मंजूरी नहीं दी थी. जेडीयू द्वारा केंद्रीय मंत्री परिषद में अधिक सीट की मांगों को लेकर बीजेपी ने उस
वक्त कहा था कि वह सिर्फ एक ही मंत्री पद दे सकते हैं क्योंकि शिवसेना को भी एक ही मंत्री पद दिया
गया था.
आरपीसी सिंह का इस्तीफा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दाहिने हाथ जाने वाले आरपी सिंह ने 6 अगस्त को इस्तीफा दे
दिया था. उन्होंने अपने गांव नालंदा के मुस्तफापुर से इस्तीफा का ऐलान किया. इसका क्या इलाज के बाद
उन्होंने कहा कि जेडीयू पार्टी में कुछ भी नहीं बचा है. जेडीयू डूबता हुआ जहाज बनता जा रहा है. बीजेपी
मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद आरपीसी सिंह ने अपनी मंशा साफ की और कहा “ मैं शांत नहीं बैठूंगा,
मैं जमीन का आदमी हूं, संगठन का आदमी हूं और संगठन में ही काम करूंगा”.