केजरीवाल ने तालकटोरा स्टेडियम से किया मेक इंडिया नंबर वन अभियान की शुरुआत

केजरीवाल ने तालकटोरा स्टेडियम से किया मेक इंडिया नंबर वन अभियान की शुरुआत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मेक इन इंडिया नंबर वन अभियान की शुरुआत की.
तालकटोरा स्टेडियम में खचाखच लोग भरे हुए थे वहां से अरविंद केजरीवाल ने अभियान को लॉन्च करते हुए कहा
कि यह एक राष्ट्रीय मिशन है. भारत को दुनिया का सबसे मशहूर देश बनाना है इस मिशन का एकमात्र दायित्व है.
साथ ही उन्होंने कहा कि देश के 130 करोड़ लोग साथ चल कर भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने की
मुहिम में जुटेंगे. कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के कई मंत्री विधायक समेत पार्टी कार्यकर्ता के लोग भी वहां मौजूद
रहे.

केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा कि यह किसी राजनीतिक दल का मिशन नहीं है भाजपा और कांग्रेस समेत देश
के सभी पार्टी के लोग एक साथ आएंगे तभी इस मिशन पर सफलता हम पा सकेंगे. आगे उन्होंने कहा कि यह
हमारी कोई लड़ाई नहीं है हमने लड़ते-लड़ते 75 साल खराब कर दिए हैं. भारत दुनिया का नेतृत्व कर सकता है
लेकिन शर्त है कि देश की 130 करोड़ जनता को मिलकर इस मिशन को संभालने पड़ेगी.

भाषण के अंत में अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर लोगों ने राष्ट्रगान भी गाया इस मौके पर केजरीवाल ने
मौजूद दा लोगों को संकल्प दिलाया कि वह भारत को नंबर वन बनने में सहयोग करेंगे सभी लोगों ने हाथ उठाकर
समर्थन भी किया.

साथ ही उन्होंने देश की आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कहा 75 साल पहले जब देश इकट्ठा हुआ था तभी
हम ने अंग्रेजों को बाहर फेंक दिया था और अंग्रेजों से आजादी पाई आज 75 साल बाद अगर हम इकट्ठा हो गए
तो हमे दुनिया का नंबर वन देश बनने से कोई नहीं रोक पाएग.

Total
0
Shares
Previous Post
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट टाइगर 3, टाइगर 3 के अनाउंसमेंट 2 दिन पहले की गई थी

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट टाइगर 3, टाइगर 3 के अनाउंसमेंट 2 दिन पहले की गई थी

Next Post
सीयूईटी के तेरा केंद्रों पर परीक्षा को रद्द किया गया, जिसके बाद छात्रों के बीच आक्रोश भी देखा गया

सीयूईटी के तेरा केंद्रों पर परीक्षा को रद्द किया गया, जिसके बाद छात्रों के बीच आक्रोश भी देखा गया

Related Posts
Total
0
Share