दिल्ली में बेटे ने मां और दादी की हत्या, जानकारी के लिए आगे जानिए क्या हुआ

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= दिल्ली में बेटे ने मां और दादी की हत्या, जानकारी के लिए आगे जानिए क्या हुआ

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में बुजुर्ग विमला देवी और उसकी बहू डोली राय की हत्या की गुत्थी को पुलिस
ने बुधवार को सुलझा लिया. इस मामले में मृतक का डोली के बेटे के दोस्त हर्षित को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस
के अनुसार आरोपी ने लूटपाट के लिए दोनों की हत्या की थी. शशांक आरोपी को अपनी मां और दादी की देखभाल
करने की जिम्मेदारी देकर भाई और दोस्त के साथ हरिद्वार मसूरी गया हुआ था. आरोपी ने खुलासा किया कि उसने
शशांक से 5 लाख रूपए ब्याज पर उधार लिए हुए थे. जिससे वह वापस नहीं कर पा रहा था इसलिए उसने लूट की
साजिश रच कर वारदात को अंजाम दिया.

डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि मंगलवार को वेलकम के सुभाष पार्क इलाके में 75 वर्षीय बुजुर्ग विमला देवी
और उसकी बहू 48 वर्षीय डॉली की हत्या की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने हत्या समेत अन्य धारा के
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूछताछ के बाद शशांक ने बताया कि मां और दादी घर पर अकेली थी. इसलिए वह
अपने पारिवारिक दोस्त हर्षित को दुकान घर और मां दादी की देखभाल करने की जिम्मेदारी देकर गया था. जांच
के दौरान पता चला कि 14 अगस्त की सुबह डोली घर के बाहर निकल ही नहीं थी. पुलिस ने यह भी बताया कि
विमला देवी चलने फिरने में असमर्थ थी. वह काम के लिए बहू डोली को मोबाइल पर 15 से 20 बार फोन करती
थी.

सीडीआर की डिटेल से पता चलता है कि 13 अगस्त की रात 9:00 बजे के बाद विमला देवी ने किसी को फोन नहीं
किया. पुलिस ने हर्षित को बुलाकर पूछताछ भी की तो वह बार-बार बयान बदलने लगा. पुलिस ने हर्षित के घर के
पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि 13 अगस्त की रात में कुछ सामान घर लाया था सख्ती से
पूछताछ करने के बाद हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने उसके पास से लूट के 24000 रूपए, गहने, चाकू
आदि चीजें भी बरामद ली.

Total
0
Shares
Previous Post
राजधानी में कोरोना के बाद स्वाइन फ्लू के भी मामले बढ़े, पिछले 2 हफ्ते में स्वाइन फ्लू के 14 मरीज सामने आए

राजधानी में कोरोना के बाद स्वाइन फ्लू के भी मामले बढ़े, पिछले 2 हफ्ते में स्वाइन फ्लू के 14 मरीज सामने आए

Next Post
उत्तर प्रदेश में 6 और नए एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी, लोगों को होगी आसानी

उत्तर प्रदेश में 6 और नए एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी, लोगों को होगी आसानी

Related Posts
Total
0
Share