क्या  आपने  कभी  देखा  है अद्भुत्त रंगों  वाला  पैंथर  गिरगिट ?

क्या  आपने  कभी  देखा  है  अद्भुत्त  रंगों  वाला  पैंथर  गिरगिट ?
image source : techinkers.com

भारतीय वन अधिकारी सुशांत नंदा ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से पैंथर गिरगिट की एक छोटी सी वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है।

प्रकृति अपने अद्भुद रंगों के लिए  विख्यात है। प्रकृति के तमाम दृश्य मन को बेहद रोमांचित करते हैं। हमारी प्रकृति में ही एक नन्हा सा जीव ऐसा भी है जो तमाम रंगों को अपने भीतर समेटे हुए है। तभी तो यह जीव जिस रंग पर बैठता है उसी के अनुरूप अपनी चमड़ी के रंग को परिवर्तित कर लेता है। आप सभी इस जीव से परिचित है। यह जीव है गिरगिट। गिरगिट की ही एक प्रजाति पैंथर गिरगिट है, जिसका मन मोहक  वीडियो सुशांत नंदा ने अपनी ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।

इस बेहद खूबसूरत वीडियो में आप पैंथर गिरगिट को अपने विभिन्न  रंगों को दिखाते हुए देख सकते हैं। आप इस वीडियो को देखकर ज़रूर अचंभित हो जाएंगे। सुशांत नंदा ने यह वीडियो सोमवार को साझा  किया है। बता दें इस वीडियो को पोस्ट करने के कुछ घंटे भीतर ही 49.8000 से अधिक बार नेटिज़ेंस द्वारा देखा गया। इस वीडियो को नंदा ने बहुत प्यारा कैप्शन भी दिया है –

“भगवान से बेहतर चित्रकार कौन हो सकता है।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें पैंथर गिरगिट 16 से 20″ (40 से 51 सी मी) लम्बे होते है। यह नर मादा की तुलना में अधिक चमकीले होते है।

नंदा अपनी ट्विटर हैंडल पर वन्य जीवों के तमाम वीडियो साझा करते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने वन्य जीवों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिये एक वीडियो भी साझा किया था।

Total
0
Shares
Previous Post
जानें कार्तिक मास क्यों है आपके लिए खास ?

जानें कार्तिक मास क्यों है आपके लिए खास ?

Next Post
इस वायुमण्डलीय घटना के कारण हो रही है दिल्ली में भारी बारिश

इस वायुमण्डलीय घटना के कारण हो रही है दिल्ली में भारी बारिश

Related Posts
Total
0
Share