हैदराबाद में भारी  बारिश के कारण बह गया आदमी और उसकी बाइक

हैदराबाद में भारी बारिश के कारण बह गया आदमी और उसकी बाइक
image source : abplive.com

हैदराबाद के बोराबंदा में तेज़ बारिश के कारण ऑटो और दोपहिया वाहन बह गए।

पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद में भारी  बारिश का कोप जारी है। इस भारी बारिश के कारण हैदराबाद  में भीषण बाढ़ और जलजमाव जैसी स्थितियाँ उत्पन्न हो गईं हैं। इसका असर इंटरनेट की वीडियोज़  पर भी देखा जा सकता है।

हाल ही में बेहद हैरान कर देना वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।  इस वीडियो में आपको एक आदमी और उस आदमी की बाइक पानी में बहते हुए नज़र आएँगे।  बता दें कि यह घटना हैदराबाद के बोराबंदा इलाके की है। इस इलाके में बहुत से ऑटो और दोपहिया वाहन भी बाढ़ के पानी में बह गए। वीडियो में नज़र आने वाला व्यक्ति नीचे गिर गया।  परन्तु उसकी जान स्थानीय लोगों ने बचा ली। वह अब ठीक है। 

यह वीडियो एन आई ऐ द्वारा ट्वीट किया गया। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्शन दिया गया है ,”बोराबंदा  इलाके में एक व्यक्ति अपने दोपहिया वाहन के साथ बह गया, स्थानीय लोगों ने उसे बचाया क्योंकि शहर में भारी  बारिश हो रही थी।” इसी तरह के अनेक वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते है। एक अन्य वीडियो में रिक्शा को पानी में नीचे की ओर बहते  हुए  देखा जा सकता है।  

Total
0
Shares
Previous Post
पुणे पुलिस ने गाया अरिजीत का गाना, वीडियो हुआ वायरल

पुणे पुलिस ने गाया अरिजीत का गाना, वीडियो हुआ वायरल

Next Post
Coca-Cola ने लॉन्च की ‘locked coke bottle’; इसे सिर्फ भेजने वाले का फोन ही खोल पाएगा

Coca-Cola ने लॉन्च की ‘locked coke bottle’; इसे सिर्फ भेजने वाले का फोन ही खोल पाएगा

Related Posts
Total
0
Share