पुणे पुलिस ने गाया अरिजीत का गाना, वीडियो हुआ वायरल

पुणे पुलिस ने गाया अरिजीत का गाना, वीडियो हुआ वायरल
image source : khabariclub.com

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो  में आप कांस्टेबल घोरपड़े की सुरीली आवाज़ में मशहूर गायक अर्जित सिंह द्वारा गाया गया मशहूर गाना ‘देश मेरे’ सुन सकते हैं।

 वर्तमान में सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए युवाओं को घोर संघर्ष करना पड़ता है। बात जब पुलिस की नौकरी पर आती  है तो संघर्ष दुगना हो  जाता है।  यानी पुलिस की नौकरी प्राप्त करना जितना मुश्किल है उसे निभाना उससे भी ज़्यादा मुश्किल है। पहला संघर्ष नौकरी प्राप्त करने के लिए परीक्षा को पास करना और दूसरा संघर्ष उस नौकरी पर खरा उतरना। ऐसे में एक पुलिस अधिकारी के लिए अपने लिए समय निकालना बेहद मुश्किल कार्य है। अपने लिए समय निकालकर अपने तमाम अन्य शोकों जैसे नृत्य , गायन  इत्यादि को पूरा करना ज़रा मुश्किल प्रतीत होता है। परन्तु सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कांस्टेबल घोरपड़े के लिए यह बिलकुल भी असंभव प्रतीत नहीं होता।

कांस्टेबल घोरपड़े महाराष्ट्र स्थित पुणे पुलिस में कांस्टेबल  पद पर कार्यरत है जिन्होंने अपने काम के साथ ही अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका भी तलाश लिया। पुलिस ने अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ में अरिजीत सिंह द्वारा गाए गए गाने ‘देश मेरे’ को अपनी सुरीली आवाज़ में गाया, जिसे सोशल मीडिया पर लोगों का खूब प्यार मिला। वीडियो को ट्विटर पर 10 अक्टूबर को साझा किया गया था। इस वीडियो को अब तक  8 हज़ार से अधिक बार देखा गया और 350 लाइक्स मिलने पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ।

मराठी में लिखे गए एक हिस्से का अनुवाद है – ‘देश को गीत समर्पित करने के लिए किसी विशेष दिन की आवश्यकता नहीं है।’ बाकी कैप्शन अंग्रेज़ी में है और लिखा है,’ देश मेरे… हमारे #PunePolice  कांस्टेबल सागर घोरपड़े द्वारा ख़ूबसूरती से गाया गया।‘  नेटिज़ंस ने पुलिस वाले की अद्भद आवाज़ की खूब प्रशंसा की। इस वीडियो के टिप्पणी अनुभाग में बेशुमार टिप्पणियाँ की गई हैं। एक उपभोक्ता ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘बहुत बढ़िया… जय हिन्द।’ एक अन्य उपभोक्ता ने लिखा , ‘लवली वॉयस एंड ब्यूटीफुल सांग।’

Total
0
Shares
Previous Post
छोटी बच्ची ने खिलाया गिलहरी को खाना

छोटी बच्ची ने खिलाया गिलहरी को खाना

Next Post
हैदराबाद में भारी बारिश के कारण बह गया आदमी और उसकी बाइक

हैदराबाद में भारी  बारिश के कारण बह गया आदमी और उसकी बाइक

Related Posts
Total
0
Share