किसी भी मरीज़ की सर्जरी का समय बेहद मुश्किल होता है। इस दौरान मरीज़ जिस भय से गुज़रता है उसे शब्दों में बयां कर पाना बहुत मुश्किल है। यह समय केवल मरीज़ के लिए ही नहीं सर्जन के लिए भी बेहद एहम होता है। और बात जब ब्रेन सर्जरी की आती है तो चिंता कई गुना अधिक बड़ जाती है क्योंकि ब्रेन सर्जरी के दौरान मरीज़ को बेहोश कर दिया जाता है और डॉक्टर उसकी सर्जरी करता है। लेकिन क्या आपने कभी किसी मरीज़ को अपनी सर्जरी के दौरान सैक्सोफोन बजाते देखा है ? जी हाँ, एक ऐसा ही हैरान कर देना वाला वीडियो रोम की राजधानी इटली से सामने आया है।
इस वीडियो में 35 वर्षीय पुरुष की सर्जरी 9 घंटे तक चली। इस दौरान यह युवक होश में रहा और 9 घंटों तक सैक्सोफोन नामक इंस्ट्रूमेंट बजाता रहा। यह व्यक्ति पेशे से म्युज़िशियन है।
बता दें कि इस युवक की सर्जरी रोम के Paideia International Hospital में हुई। सर्जरी के बाद प्रेस रिलीज़ में बताया गया कि अस्पताल द्वारा सर्जरी के दौरान युवक के जीवन के साथ किसी भी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं किया गया। डॉ क्रिस्टीना ब्रोगना ने बताया कि ,”हर इंसान की तरह ही हर ब्रेन भी यूनिक होता है। ट्यूमर ब्रेन के बेहद जटिल हिस्से में था। मरीज़ लेफ्ट हैंडेड था जिससे यह केस और अधिक जटिल बन गया। ” इन्होने यह ही बताया कि मरीज़ की सर्जरी सफल थी।
डॉक्टरों के द्वारा मरीज़ का नाम सी ज़ेड बताया गया। उन्होंने बताया कि सर्जरी के दौरान इन महाशय ने ‘लव स्टोरी’ का थीम सोंग और इटली का राष्ट्रीय गान गाया। सर्जरी से पहले सी ज़ेड ने बताया कि वह नहीं चाहते कि सर्जरी के दौरान उनका म्यूज़िक उनसे छिन जाए। यह जानकारी डॉक्टरों के लिए एहम साबित हुई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2002 से ही इस दुनिया में ब्रेन सर्जरी हो रही है, जिसमें मरीज़ को बेहोश नहीं किया जाता। 2021 में दिल्ली के एम्स में एक महिला ने अपनी ब्रेन सर्जरी के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया था।
Related Posts
Bihar Diwas : कैसे अस्तित्व में आया बिहार ?
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत का हर राज्य अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है। यही कारण है…
23 मार्च 1931 को अमर हुए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देश के लिए कठिनतम परिस्थितियों में अपने और अपने परिजनों की परवाह किए बिना…
Rajasthan Diwas : राजस्थान दिवस का इतिहास, दिवस का सम्पूर्ण घटनाक्रम
राजस्थान, जिसे ‘राजाओं की भूमि’ के नाम से जाना जाता है, उत्तर भारत में स्थित एक राज्य है।…