हैलोवीन पार्टी में दिखा आर्यन खान का निराला अंदाज़

हैलोवीन पार्टी में दिखा आर्यन खान का निराला अंदाज़
image source : jantaserishta.com

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह स्वैग के साथ हैलोवीन पार्टी में एंट्री करते नज़र आ रहें हैं।
जिस तरह से बी टाउन के तमाम सितारे सुर्ख़ियों में रहते हैं ठीक वैसे ही बी टाउन की तमाम पार्टियाँ भी सुर्ख़ियों का विषय बन ही जाती हैं। कुछ समय पहले बॉलीवुड पर दिवाली पार्टी का खुमार चढ़ा था तो इस बार बॉलीवुड के यंगस्टर्स हैलोवीन पार्टी में जम कर धूम मचाते नज़र आए। इस पार्टी में अनन्या पांडेय से लेकर आर्यन खान तक शामिल हुए। यह पार्टी ओरहान अवत्रामणि ने दी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स हैलोवीन की थीम पर अलग-अलग लुक्स में नज़र आए। इस दौरान आर्यन खान भी नज़र आएं। उन्होंने अपने अनोखे लुक से सभी का ध्यान अपनी और खींचा।
आर्यन खान का हैलोवीन पार्टी का वीडियो वूंपला से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह स्वैग से पार्टी में एंट्री करते नज़र आ रहें हैं। उनका लुक वाकई देखने लायक है। पार्टी को अटेंड करने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आल ब्लैक लुक में पार्टी में पहुंचे। उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक टी शर्ट पहनी थी और उसके ऊपर ब्लैक जैकेट पहनी थी। वीडियो में आर्यन खान अपनी ही धुन में चल रहें हैं। उनका सिक्योरिटी गार्ड उनके लिए छाता खोल रहा है। इससे लोग काफी कंफ्यूज हैं कि यह छाता बारिश से बचने के लिए खोला गया था या ये आर्यन का अनोखा अंदाज़ था।

Total
0
Shares
Previous Post
महिला ने गूगल पर सर्च कीं ऐसी चीज़ें, अकाउंट से उड़े 2.4 लाख

महिला ने गूगल पर सर्च कीं ऐसी चीज़ें, अकाउंट से उड़े 2.4 लाख

Next Post
कौड़ियों का ये उपाय आपको बनाएगा मालामाल, नहीं रुठेंगी माँ लक्ष्मी

कौड़ियों का ये उपाय आपको बनाएगा मालामाल, नहीं रुठेंगी माँ लक्ष्मी

Related Posts
AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC ऋषभ शर्मा - Rishab Sharma

ऋषभ शर्मा – Rishab Sharma

ऋषभ शर्मा (Rishab Sharma) एक प्रसिद्ध सितार वादक, संगीत निर्माता और संगीतकार हैं, जो भारत से हैं और…
Read More
Total
0
Share