इस सरकारी बैंक ने ATM से कैश निकालने के नियमों में किए बड़ा बदलाव

बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास फैसला लिया है। बैंक ने एटीएम से कैश निकालने की सीमा में बढ़ोतरी की है। ऐसा बैंक ने कैश वैरिएंट (Cash Variant) के मुताबिक़ किया है। इन नए नियमों को बैंक द्वारा लागू भी कर दिया गया है।

ऐसा अक्सर कम ही होता है कि बैंक अपने ग्राहकों को तोहफा देते हैं। लेकिन इस बार केनरा बैंक (Canara Bank) अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास लेकर आया है। कैनरा बैंक ने अपने कुछ नियमों में बदलाव किया है। यदि आपका बैंक खाता भी केनरा बैंक में है तो यकीन मानिए इन नियमों के बारें में जानकार आपका चेहरा ज़रूर खिल जाएगा। बैंक ने एटीएम से कैश निकालने (ATM Cash Withdrawal), पीओएस (POS) और ई कॉमर्स लेनदेन (E Commerce Transaction) के नियम में बदलाव किया है।

बैंक ने कैश निकालने की सीमा बड़ा दी है। अब यदि केनरा बैंक के खाता धारक चाहें है तो आप अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल करके पहले की तुलना में अधिक कैश निकाल सकते हैं। बैंक ने ट्विटर (Twitter)और अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा यह जानकारी बैंक की ईमेल और एसएमएस पर भी मौजूद है। बैंक इन नए नियमों के जारी होते ही इन्हे लागू करने का फैसला लिया है।

केनरा बैंक के खाता धारकों को ये सुविधा होगी उपलब्ध
असल में आप अपने बैंक अकाउंट से कितने रुपय निकाल सकते हैं यह आपके कार्ड वैरिएंट पर निर्भर करता है। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आप अपने क्लासिक डेबिट कार्ड (Classic Debit Card) से पहले यदि 40,000 रुपय तक की राशि निकालते थे तो अब आप 75,000 रुपय की धनराशि विदड्रा (Withdraw) कर सकते हैं। बैंक ने डेबिट कार्ड का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए डेली पीओएस कैप को 1 लाख रुपय से बढ़ाकर 2 लाख रुपय कर दिया है। इसके अलावा बैंक ने प्लेटिनम (Platinum) या बिजनेस कार्ड (Bussiness Card) धारकों के लिए ट्रांजैक्शन (Transection) की सीमा 50 हजार रुपय से बढ़ाकर 1 लाख रुपय प्रति दिन कर दिया है। वहीं पीओएस से लेनदेन की सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है।

कार्ड ट्रांसेक्शन पर बढ़ाई सुरक्षा
बैंक ने स्कैम (Scam) को रोकने के आरबीआई की गाइडलाइन्स (Guidelines) का पालन किया है। ऐसा उन्होंने कार्ड की सेफ्टी को मेन्टेन करने के लिए किया है। इसके अलावा बैंक ने डेबिट कार्ड के एनएफसी (NFC) की रोज़ाना की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया है। क्लासिक और प्लैटिनम इन दोनों ही कार्ड्स के लिए इसकी लिमिट उन्होंने 25,000 रुपय तय की है। पीओसी कैप में बढ़ोतरी ग्राहकों की लिए एक बड़ी राहत है। इसके साथ ही बैंक ने खाता धारकों को ट्रांसेक्शन के समय होने वाले धोखे से भी बचने की सलाह दी है।