खेत में सांस लेने के लिए आपको चुकाने होंगे 2500 रुपय, हिट हुआ किसान का आइडिया – Farmer Sells Fresh Air

खेत में सांस लेने के लिए आपको चुकाने होंगे 2500 रुपय, हिट हुआ किसान का आइडिया Farmer Sells Fresh Air:
image source : hindi.cdn.zeenews.com

Fresh Air for 2500 Rupees Per Hour in Thailand:
ऐसा कहा जाता है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। जिस भी काम से आपके परिवार की रोज़ी रोटी चल जाए वहीं काम आपके लिए बेहतरीन होता है। सोशल मीडिया और इंटरनेट की शुरुआत से काफी लोगों ने छोटे बिजनेस आइडियास को अपना कर ढेर सारा मुनाफ़ा कमाया है। अब बिजनेस करना कोई मुश्किल काम नहीं है। छोटे और बेहतरीन बिजनेस आइडियास (Small and Amazing Business Ideas) से आप ढेर सारा मुनाफ़ा कमा सकते हैं।

ये बिजनेस आइडिया है कमाल
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक़ कोरोना महामारी में बेरोज़गारी के बढ़ते स्तर को देखते हुए थाईलैंड के एक किसान ने पैसे कमाने के एक नए तरीके का जुगाड़ किया है। ये किसान सैलानियों से अपने खेत में ताज़ी हवा लेने के लिए 2500 रुपय वसूल कर रहा है।

असल में ये किसान आम बिजनेस आइडिया की लीग से हटकर खेत की शुद्ध और ताज़ी हवा बेच रहा है। इस किसान ने घंटे भर धान के खेत में हवा खाने और सांस लेने के पैकेज की कीमत 2500 रुपय तय की गई है।

ताज़ी हवा का कारोबार
52 साल के इस किसान के पास हेलफायर पास एरिया (Hellfire Pass Area) में काफी प्रॉपर्टी है। ये जगह शिमला और मनाली जैसी ही खूबसूरत है। यहाँ वो धान की खेती करता है। किसानी करने के साथ ही उसने अपने खेत में केम्पिंग एरिया बना लिया है। इसके साथ ही इस किसान ने इस बात का दावा किया है कि यहाँ देशभर की सबसे शुद्ध और ताज़ा हवा है। इस दावे के आधार पर वह अपने खेत में लोगों के रुकने पर उनसे 2500 रुपय वसूल करते हैं। इस एक घंटे के पैकेज में आपका लंच और डिनर भी इंक्लूड होगा।

ये कारोबार है हिट
एशियन लाइफ सोशल वेलफेयर डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन
के सेक्रेटरी दुसित का यह आइडिया काफी लोकप्रिय हो रहा है। दुसित अपने खेत में आने वाले बच्चों और दिव्यांगों से पैसे नहीं लेते। आस पास के शहरों से आने वाले लोगों को भी यहाँ आकर एक्सट्रा चार्ज नहीं चुकाना पड़ता।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी – BJP

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
गरुण पुराण के अनुसार ऐसे लोगों पर नहीं बरसती माँ लक्ष्मी की कृपा

गरुण पुराण के अनुसार ऐसे लोगों पर नहीं बरसती माँ लक्ष्मी की कृपा – Garun Puran

Next Post
मेट्रो में 10 दिन के लिए फ्री हुआ सफर, याद रखें ये तारीखें – Metro Card

डीएमआरसी इन लोगों को देगी फ्री सफर का मौका

Related Posts
Total
0
Share