ट्विटर ने सलमान खान समेत कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से हटाए ब्लू टिक, सामने आई ये वजह

ट्विटर ने सलमान खान समेत कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से हटाए ब्लू टिक, सामने आई ये वजह
Image source : unsplash.com

ट्विटर द्वारा सभी वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए गए हैं। अब अगर कोई भी यूजर अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहता है तो इसके लिए उसे ट्विटर को पैसों का भुगतान करना होगा। जिन लोगों के अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए गए हैं उनमें बड़ी – बड़ी हस्तियों के नाम शामिल है। इनमें सलमान खान, योगी आदित्यनाथ, जस्टिन बीबर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो समेत बड़े – बड़े नाम शामिल है। दरअसल पर्सनल अकाउंट पर ब्लू टिक स्म्यावधि केवल 25 अप्रैल तक ही थी। अब इसके बाद केवल उन्हीं ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक नजर आएंगे जिन्होंने ट्विटर की मेंबर शिप ले रखी है।

ट्विटर ने पहले ही किया था सचेत

अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद इससे संबंधित पॉलिसीज में बदलाव किया था। उन्होंने इसमें अकाउंट वेरिफिकेशन पॉलिसी को भी शामिल किया था। ट्विटर ने घोषणा की थी कि अब ब्लू टिक लेने के लिए भुगतान करना ज़रूरी होगा। कंपनी ने पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया था कि जिन लोगों के पास ट्विटर अकाउंट है और उन्होंने इसके लिए भुगतान नही किया वह 20 अप्रैल के बाद अपने अकाउंट से ब्लू टिक खो देंगे।

कितना करना होगा भुगतान ?

ट्विटर द्वारा है रीजन के वेरिफाइड अकाउंट पर चार्ज की कीमत अलग – अलग है। ऐसे में कोई यूजर अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहता है या अपने अकाउंट पर पहले से ही मोजूद ब्लू टिक को बरकरार रखना चाहता है तो इसके लिए उसका भुगतान करना ज़रूरी होगा। भारत में ट्विटर का ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन 650 रुपए से शुरू है। मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपए प्रति माह है। अब कंपनी की तरफ से तीन तरह के मार्क उपलब्ध करवाए जा रहे है। सरकार से जुड़े अकाउंट्स पर ग्रे टिक, कंपनी से जुड़े अकाउंट्स पर गोल्डन टिक और किसी दूसरे ऑफिशियल अकाउंट पर ब्लू टिक होगा।

 

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
RSS - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

RSS – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
Sunita Dayal

भाजपा की 2024 की डगर हुई कठिन – UP Nikay Chunav

Next Post
Apple Saket : नई दिल्ली के साकेत में खुला एप्पल का नया स्टोर, जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें

Apple Saket : नई दिल्ली के साकेत में खुला एप्पल का नया स्टोर, जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें 

Related Posts
Total
0
Share